BPSC TRE 2 Result Out : हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण (TRE 2) की परीक्षा के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। जारी हो रहे इन नतीजों में कक्षा 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 के अलग-अलग विषयों के रिजल्ट विभिन्न फेज में BPSC की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल 20 विषयों में यानि इतिहास, मनोविज्ञान, उद्यमिता , दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, अर्थशास्त्र, संगीत, मैथिली, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, मगही, बांग्ला, संस्कृत के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। आपको बता दें इन परीक्षाओं में से लगभग 29,094 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
नतीजों के साथ कट-ऑफ स्कोर भी जारी
नतीजों के साथ ही BPSC ने कट-ऑफ स्कोर भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कक्षा 9 से 10 के कुल 4,653 उम्मीदवारों ने हिंदी के विषय में सफलता पाई है। इस मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्रभाकर कुमार प्रवीण ने हासिल किया है। वहीं कक्षा 6 से 8 में हिंदी विषय के लिए कुल 3,451 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। जिसमें सत्यम राय ने पहला स्थान हासिल किया है। सभी सब्जेक्ट्स की क्लास और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है।
BPSC TRE 2 Result Out
कब होगी काउंसलिंग शुरू ?
बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है और लगातार जारी रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया के लिए भी डेट वाइस दिशानिर्देश जारी किये हैं, जिससे उम्मीदवारों को किसी भी परेशनी का समाना न करना पड़े। साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित डेट्स के अनुसार सुबह 9:30 बजे आवंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बताए गए निर्धारित केंद्र पर जाना होगा।
काउंसलिंग शेड्यूल की तारीखें:
मिडिल स्कूल शिक्षक (सभी विषय): 26 दिसंबर 2023 से शुरू
माध्यमिक स्कूल शिक्षक (सभी विषय): 27 दिसंबर 2023 से शुरू
उच्च माध्यमिक शिक्षक (सभी विषय): 28 दिसंबर 2023 से शुरू
प्राथमिक शिक्षक (सभी विषय): हेडमास्टर पद के लिए रिजल्ट 30 दिसंबर 2023 से प्रारंभ
BPSC TRE 2 Result Out
12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आई नई गाइडलाइन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।