Tuesday, 7 May 2024

Changes in Tax Rules – 1 अप्रैल से हो रहा टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव, जानिए कितना फायदा कितना नुकसान ?

Changes in Tax Rules – नए वित्त वर्ष को शुरू होने में 3 दिन बचे हैं। 1 अप्रैल से नए…

Changes in Tax Rules – 1 अप्रैल से हो रहा टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव, जानिए कितना फायदा कितना नुकसान ?

Changes in Tax Rules – नए वित्त वर्ष को शुरू होने में 3 दिन बचे हैं। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (Financial Year) की शुरुआत होती है। 1 अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होते ही इनकम टैक्स से जुड़े कई नियमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव आधार पैन लिंक से लेकर गैस सिलेंडर के दाम, सोने चांदी की खरीदारी और वाहन के दाम इत्यादि से जुड़े हुए हैं। आम लोगों के जेब पर इस बदलाव का कितना असर पड़ेगा और यह बदलाव कितना फायदेमंद होगा इसे जानने से पहले आइए जानते हैं, 1 अप्रैल से आयकर से जुड़े कौन से बदलाव होने वाले हैं ?

Changes in Tax Rules –

पैन कार्ड (PAN Card) हो जायेगा निष्क्रिय –

1 अप्रैल से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड (PAN Card link to Adhaar Card) के साथ लिंक करना अनिवार्य है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Security Exchange Board of India- SEBI) पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 घोषित की है। अगर 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया गया तो 1 अप्रैल से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

बिना 6 डिजिट हॉलमार्क के नहीं बिकेगा सोना-

1 अप्रैल से सोना खरीदने और बेचने के नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार 31 मार्च 2023 के बाद बिना 6-डिजिट वाले हॉलमार्क साइन के सोने की आभूषणनहीं बेचे जा सकेंगे। हॉलमार्क के रूप में 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों को नहीं बेचा जा सकेगा। यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉल मार्किंग के कन्फ्यूजन को लेकर लिया गया है।

गैस- सिलेंडर के दाम में होगा बदलाव –

1 अप्रैल से गैस सिलेंडर के दामों में भी बदलाव होगा। यूं तो हर महीने की 1 तारीख को गैस के दाम में बदलाव होता है। लेकिन फरवरी में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जबकि मार्च महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹350 का इजाफा हुआ था।

यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) पर लगेगा सरचार्ज-

1 अप्रैल से UPI पेमेंट जैसे गूगल पे (Google pay) फ़ोन पे (PhonePe), PayTM पर 2000 से ऊपर के पेमेंट पर 1.1% surcharge लगेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही के एक सर्कुलर में 1 अप्रैल से शुरू होने वाले यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) फीस लागू करने की सलाह दी है। एनसीपीआई, जो यूपीआई की शासी निकाय है, ने सर्कुलर में कहा है कि 2,000 रुपये से अधिक की राशि के लिए, यूपीआई पर पीपीआई का उपयोग करने पर लेनदेन मूल्य का 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज होगा।

Billions Rupees Bhat : भात भरने में इन मामा ने अडानी अंबानी को भी पीछे छोड़ा

Related Post