Sunday, 17 November 2024

COVID19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर

COVID19 4th Wave: देश में एक बार फिर कोविड -19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग…

COVID19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर

COVID19 4th Wave: देश में एक बार फिर कोविड -19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. पिछले लगभग 2 सालों से लगातार COVID-19 के नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट XE भी 2 राज्यों में दस्तक दे चुका है.

हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 949 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस सामने आए. जिससे इंडिया में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 11,191 हो गई है.

कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद कई एक्सपर्ट चौथी लहर (COVID-19 Fourth Wave) की आशंका भी जता रहे हैं. चौथी लहर को लेकर IIT कानपुर ने एक स्टडी की थी, जिसमें कहा था कि चौथी लहर (COVID-19 Fourth Wave) कब आ सकती है.

>> ये भी पढ़े:- Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी के ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो

COVID19 4th Wave: क्या कहा था IIT कानपुर ने

IIT कानपुर के स्टडी के मुताबिक, भारत में COVID-19 महामारी (COVID-19 pandemic) की संभावित चौथी लहर जून 2022 के आस-पास शुरू हो सकती है. और इस चौथी लहर का पीक अगस्त के आखिरी पर चरम पर हो सकता है.

प्री प्रिंट रिपोजिटरी MedRxiv पर शेयर किए गए रिव्यू के मुताबिक, चौथी लहर का पता लगाने के लिए सांख्यिकीय मॉडल (Statistical Model) का उपयोग किया गया था, जिसमें पाया गया कि संभावित कोरोना की चौथी लहर 4 महीने तक चलेगी.

>> ये भी पढ़े:- Saharanpur Police Bailout Cafe: सहारनपुर पुलिस का अनोखा प्रयोग, पुलिस का एक चेहरा यह भी

IIT कानपुर के गणित और सांख्यिकी विभाग (Department of Mathematics and Statistics) के सबरा प्रसाद, सुभरा शंकर धर, राजेश भाई और शलभ के नेतृत्व में ये स्टडी की गई.

स्टडी से पता चलता है कि  कोरोना की चौथी लहर की गंभीरता देश भर में कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट और वैक्सीनेशन की स्थिति पर निर्भर करेगी.

>> ये भी पढ़े:- Lucknow News: 66 सरकारी स्कूलों की बिजली कटी, 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया

Related Post