Monday, 25 November 2024

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS पर सरकार की टेढ़ी नजर

Dr. Vikas Divyakirti: सीसीपीए (केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण) की तरफ से भारत के 20 प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग सेंटरों पर भ्रामक…

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS पर सरकार की टेढ़ी नजर
Dr. Vikas Divyakirti: सीसीपीए (केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण) की तरफ से भारत के 20 प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग सेंटरों पर भ्रामक विज्ञापन चलाने की वजह से लगाम कसा गया है। 
पांच कोचिंग संस्थानों पर लाखों का जुर्माना और 20 कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा गया है। इसमें पूरे देश में प्रसिद्ध Dr. Vikas Divyakirti के पॉपुलर कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) का भी नाम शामिल है।
सीसीपीए की अध्यक्ष निधि खरे के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को आकर्षित करने के लिए बड़े आईएएस कोचिंग संस्थान परीक्षा में सफल उम्मीदवारों व टॉपर की तस्वीरें का इस्तेमाल कर भ्रामक विज्ञापन चला रहे हैं। इन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ जांच चल रही है।

2022 में सफल अभ्यर्थियों के आंकड़ों पर चल रही जांच:

गौर तलब है यूपीएससी 2022 के अंतिम परिणाम में कल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। परंतु कोचिंग संस्थानों के दावों में 3500 से अधिक छात्रों को शामिल किया गया है। दरअसल इन 20 कोचिंग संस्थानों ने परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अपने-अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करवाने का दावा की है। जबकि वास्तविकता में अंतिम परीक्षा में सफल हुए छात्रों ने इन कोचिंग संस्थानों में मात्र मॉक टेस्ट अथवा इंटरव्यू दिया है।

Dr. Vikas Divyakirti के दृष्टि IAS समेत इन कोचिंग संस्थानों को मिला नोटिस:

निधि खरे के अनुसार विज्ञापन के जरिए अनुचित कारोबारी प्रथाओं का प्रदर्शन करने के लिए पांच कोचिंग संस्थानों पर एक ₹1 लाख का जुर्माना और 20 आईएएस कोचिंग सेंटर को नोटिस भेजा गया है।

इन संस्थानों पर लगा जुर्माना –

चहल अकादमी, आईएएस बाबा, राव आईएएस, स्टडी सर्किल, इकरा आईएएस संस्थान पर सीसीपीए की तरफ से ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

इन IAS कोचिंग संस्थानों को भेजा गया नोटिस –

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस (Drishti IAS), बाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, Byju IAS, खान स्टडी ग्रुप आईएएस, चहल अकादमी, एपीटीआई प्लस, एनालॉग आईएएस, शंकर आईएएस, श्री राम आईएएस, अनअकैडमी, नेक्स्ट आईएएस, इकरा आईएएस, विजन आईएएस, आईएएस बाबा, प्लूटस आईएएस, योजना आईएएस, राव आईएएस, स्टडी सर्किल, एएलएस आईएएस कोचिंग संस्थान को नोटिस भेजा गया है।

Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post