Friday, 17 January 2025

पंजाब बंद का दिख रहा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें रद्द

पंजाब न्यूज: पंजाब में किसानों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के भूख हड़ताल आंदोलन का समर्थन करते हुए आज…

पंजाब बंद का दिख रहा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें रद्द

पंजाब न्यूज: पंजाब में किसानों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के भूख हड़ताल आंदोलन का समर्थन करते हुए आज पंजाब बंद का ऐलान किया है, जिसका साफ असर पंजाब की सड़कों पर देखने को मिल रहा है। हालांकि चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में इसका खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन जालंधर, पठानकोट, मोहाली, लुधियाना, बठिंडा और होशियारपुर जैसे शहरों की सड़कों पर आज सन्नाटा पसरा हुआ है। इन शहरों के ज्यादातर मार्केट आज बंद पड़े हैं।

पंजाब बंद के चलते कैंसिल हुई कई ट्रेनें

पंजाब बंद के ऐलान के साथ किसानों ने आज रेल रोको अभियान भी छेड़ा हुआ है। जिसका असर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है। इस आंदोलन के चलते पंजाब से होकर गुजरने वाली वंदे भारत समेत कुल 221 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। निरस्त की गई ट्रेनों में कई ट्रेनें कश्मीर और हिमाचल के लिए रवाना होती है। इसके अलावा इसमें कई यूपी बिहार से गुजर कर अन्य राज्यों को जाने वाली लंबी रोड की ट्रेन भी शामिल है। निरस्त हुई ट्रेनों की लिस्ट में शताब्दी और वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनें भी शामिल हैं।

आपातकालीन सेवाओं पर नहीं कोई असर:

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के समर्थन में चल रहे पंजाब बंद आंदोलन के दौरान यहां पर बस आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। जबकि सड़कों पर आवाजाही बंद है और ट्रेनिंग कैंसिल होने की वजह से रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

आपको बता दें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सरकार से एमएसपी कानून की मांग कर रहे हैं जिसके लिए वो लगभग एक महीने से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसकी वजह से उनकी तबीयत भी गंभीर हो रही है। लेकिन उनकी जीत है कि जब तक एमएसपी कानून का ऐलान नहीं होगा वो अनशन पर ही रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि चाहे जबरदस्ती ही क्यों न करनी पड़े लेकिन जगजीत सिंह डल्लेवाल का अस्पताल में इलाज कराया जाए।

किसानों ने यीडा के अफसरों के सामने रखी मांगें, जानें क्या

Related Post