Monday, 13 May 2024

G-20 Summit: पीएम मोदी ने इन शब्दों में दुनिया को दिया ये संदेश

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के ग्रुप G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के…

G-20 Summit: पीएम मोदी ने इन शब्दों में दुनिया को दिया ये संदेश

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के ग्रुप G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की राजनधानी बाली में है। उन्होंने प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। भारत के लिए जी20 सम्मेलन इसलिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि इस सम्मेलन के समापन समारोह में इसकी अध्यक्षता भारत को सौंपी जाएगी, तो धीरे धीरे वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में बढ़ते भारत का प्रतीक है।

G-20 Summit

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात हुई है। ये पहली बार है, जब दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि दोनों ही देश जल्द से जल्द फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर समझौता करना चाहते हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि, “मैंने बार बार यही कहा है, कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा। पिछली शताब्दी में द्वितीय विश्वयुद्ध ने कहर बरपाया, उसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति के रास्ते पर लौटने की गंभीर कोशिशें कीं। अब हमारी बारी है।”

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने मांग की है कि रूस को इस ग्रुप से तुरंत बर्खास्‍त किया जाना चाहिए। उन्होंने जी-20 ग्रुप को जी-19 ग्रुप बनाने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, अब रूस के ‘विनाशकारी’ युद्ध को समाप्त करने और हजारों लोगों की जान बचाने का समय है। जेलेंस्की ने कहा, “मुझे यकीन है कि अब वह समय आ गया है जब रूसी विनाशकारी युद्ध को रोका जाना चाहिए और इसे रोका जा सकता है। यह हजारों लोगों की जान बचाएगा।”

वलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेनी में बोलते हुए कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के खिलाफ रूस पर जीत हासिल करने के लिए देश को लड़ना होगा। वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भूमि को मुक्त करने के लिए हमें और कुछ वक्त तक लड़ना होगा। जेलेंस्की ने आगे कहा कि खेरसॉन की मुक्ति ने हमें दिखा दिया है कि युद्ध का अंत निकट आ रहा है। जेलेंस्की ने अपने सैनिकों से रूसी सेनाओं को देश से खदेड़ने का भी आह्वान किया। हालांकि जेलेंस्की ने ये स्वीकार किया कि रूसी आक्रमणकारियों को पीछे धकेलने के लिए देश को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

Shraddha Murder Case: आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए शव के 10 टुकड़े

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post