Monday, 31 March 2025

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट, देखकर अटक गई सबकी सांसे

Gautam Adani : अडानी ग्रुप (Adani Group) के एक कर्मचारी के मेहत, जो लंबे वक्त से व्हीलचेयर पर हैं, ने…

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट, देखकर अटक गई सबकी सांसे

Gautam Adani : अडानी ग्रुप (Adani Group) के एक कर्मचारी के मेहत, जो लंबे वक्त से व्हीलचेयर पर हैं, ने एक साहसिक कारनामे को अंजाम देकर सबको हैरान कर दिया है। एडवेंचर के शौक रखने वाले के मेहता (Kay Mehta) ने अपनी शारीरिक सीमाओं को पार करते हुए ऋषिकेश (Rishikesh) के मशहूर बंजी जंपिंग पॉइंट (Bungee Jumping Point) से बंजी जंपिंग की। यह सामान्यत: एक जोखिमपूर्ण खेल होता है लेकिन व्हीलचेयर पर रहते हुए उन्होंने इसे पूरी तरह से आत्मविश्वास और साहस के साथ किया जो किसी चमत्कार से कम नहीं था।

गौतम अडानी से शेयर की पोस्ट

गौतम अडानी ने इस अद्वितीय कारनामे की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “ऋषिकेश की ऊंचाइयों से, एक ऐसी छलांग लगाई जिसने दुनिया को बता दिया, कोई भी बाधा, कोई भी डर, इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता। जब आपका हौसला बुलंद होता है तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं लगती।” यहां देखें वीडियो…

तालियों के साथ बढ़ाया गया के मेहता का उत्साह

के मेहता की साहसिक छलांग** को देखकर वहां मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए और उन्होंने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। गौतम अडानी ने इस प्रेरणादायक घटना को साझा करते हुए मेहता को ‘अदानी’ का सच्चा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि मेहता ने यह साबित किया कि हम करके दिखाते हैं और उनकी साहसिकता ने इस भावना को नया आयाम दिया। सोशल मीडिया पर जब से यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने के मेहता की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया। एक यूजर ने लिखा, “हम अडानी ग्रुप कहते नहीं, करके दिखाते हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “बंजी जंपिंग वैसे ही साहसिक काम है, व्हीलचेयर पर यह और भी मुश्किल हो जाता है लेकिन उन्होंने इसे सरल बना दिया।”

झीलों के शहर को आखिर किसकी लगी नजर! नैनी झील पर मंडरा रहा बड़ा संकट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post