Saturday, 27 July 2024

Govt Job:18 सितंबर तक मिधानी में निकली भर्तियों के लिए करें आवेदन

जो भी अभ्यर्थी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, उन लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे अब…

Govt Job:18 सितंबर तक मिधानी में निकली भर्तियों के लिए करें आवेदन

जो भी अभ्यर्थी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, उन लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे अब खुल गए हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानी मिधानी ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 64 पदों पर भर्ती को लेकर बात कही गई है। मिधानी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए अभ्यर्थी 18 सितंबर 2021 या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

मिधानी में निकली भर्तियों में पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से है-

1. जूनियर असिस्टेंट-10

2. जूनियर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर-06

3. जूनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -25

4. क्रेन ऑपरेटर-01

5. लैडल मैन-01

6. ऑपरेटर हाइड्रोलिक प्रेस-01

7. चार्जर ऑपरेटर-01

8. रीफ्रक्टोरी मेसन-02

9. सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -15

10. वॉकिंग/रोलर फर्नेस ऑपरेटर-01

11. हॉट/कोल्ड लेवलियर ऑपरेटर-01

मिधानी में विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए योग्यता का विवरण-

1. एसओपी लैब टेक्नीशियन- इसके लिए उम्मीदवार का धातुकर्म में 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा या फिर 60 प्रतिशत अंकों के साथ रसायन विज्ञान या भौतिक विज्ञान से बीएससी होना अनिवार्य है। साथ ही 2 साल का एक्सपीरियंस होल्डर भी होना चाहिए।

2. सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी मैकेनिकल/ पिकलिंग- इस पद के लिए उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ 2 साल का इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस होना भी अनिवार्य है।

बाकी पदों के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे देख सकते हैं।

मिधानी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें-

जो भी उम्मीदवार मिधानी द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सभी www.midhaniindia.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Attachments area

Related Post