Sunday, 4 May 2025

Gujrat: भूपेंद्र आज लेंगे सीएम पद की शपथ, मोदी भी रहेंगे उपस्थित

Gujrat: अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सोमवार…

Gujrat: भूपेंद्र आज लेंगे सीएम पद की शपथ, मोदी भी रहेंगे उपस्थित

Gujrat: अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा।

Gujrat News

राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न दो बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे।

भाजपा के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।

हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है।

पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। उन्हें शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Siddharth Shukla Birthday Special- डेली सोप से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक सिद्धार्थ शुक्ला ने जमाया था अपना सिक्का

पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए भाजपा में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की मुश्किल राह पार करनी होगी।

उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है।

Yuvraj Singh Birthday Special- सिक्सर किंग युवराज सिंह के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post