Monday, 30 December 2024

आपके हर कदम पर है तीसरी आंख की नजर

Hidden Camera : हर किसी सामान्य प्राणाी की दो आंख होती हैं। फिर भी अनेक बार तीसरी आंख का जिक्र होता…

आपके हर कदम पर है तीसरी आंख की नजर

Hidden Camera : हर किसी सामान्य प्राणाी की दो आंख होती हैं। फिर भी अनेक बार तीसरी आंख का जिक्र होता है। यह तीसरी आंख दिखाई नहीं देती है। यहां हम उसी प्रकार की एक तीसरी आंख का जिक्र कर रहे हैं। यह तीसरी आंख होती है हिडन कैमरा (Hidden Camera) तकनीक के इस युग में हिडन कैमरा (Hidden Camera)बहुत फायदेमंद भी है तथा घातक भी है। हिडन कैमरा यानि कि छिपी हुई तीसरी आंख आजकल हर जगह मौजूद है। इस कारण एकांत में खासतौर से वॉशरूम में जाते समय हिडन कैमरा से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है।

आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक है हिडन कैमरा

हिडन कैमरा आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Hidden Camera आपके ऊपर हर पल कैसे नजर रख रहा है? इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले हिडन कैमरा को जान लेते हैं।

Hidden Camera जैसा कि नाम से ही समझ आता है छुपा हुआ कैमरा जो सामने होते हुए भी नजर ना आए। आपको बता दें कि Hidden Camera एक ऐसा डिवाईस है जो कि सीसीटीवी कैमरों के एक विशेष प्रकार के रूप में छिपे हुए कैमरे की तरह सभी प्रकार के उद्देश्यों के लिए काम करता है। इन कैमरों का इस्तेमाल लोगों पर नजर रखने या छिप कर फोटो-वीडियो कैप्चर करने के लिए किया जाता है। इस तरह के कैमरे में इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर्स लगे होते हैं। ये कैमरे अंधेरे में भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह एक ऐसा डिवाईस है जो वर्तमान समय में क्या हो रहा है उसे रिकॉर्ड करता है और  इसकी निगरानी करने से लेकर बाद तक के लिए फुटेज रिकॉर्ड करने या देखने के रूप में सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है ।

Hidden Camera से रहें सावधान

हम सभी आए दिन अनेक बार पब्लिक वॉशरूम इस्तेमाल करते हैं, जिसमें कोई भी आ जा सकता है,  इसलिए इसका यूज करने से पहले हमें कैमरा डिटेक्ट करने की जरूरत पड़ती है। वहीं, आमतौर पर जब हम वॉशरूम या चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने जाते हैं तो मन में एक ही सवाल आता है कि कहीं यहां कोई हिडन कैमरा तो नहीं? मन में आए इस डर को दूर किया जाना जरूरी भी है। Hidden Camera का आकार इतना छोटा होता है कि ये आसानी से हमारी नजर में नहीं आते। खैर, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहें हैं कि हिडन कैमरा क्या है, कैसे काम करता है, यह किन जगहों पर फिट हो सकता है और  इसे कैसे खोजा जा सकता है। और हिडन कैमरा डिटेक्ट करने में आपका फोन कैसे मददगार साबित हो सकता है। हिडन कैमरा से आप अपनी प्राइवेसी को कैसे बचा सकते हैं?

कहां छिपे हो सकते हैं Hidden Camera?

हिडन कैमरा ऐसी खुफिया जगहों पर लगे हो सकते हैं जहां हम ध्यान भी नहीं दे पातें। यहां से कोई भी आपको देख या रिकॉर्ड कर सकता है और इसके चलते आपका गलत फायदा उठाया जा सकता है। अगर आप कभी पब्लिक वॉशरूम यूज करते हैं तो बेशक अपने फोन को अंदर जरूर साथ ले जाएं इससे आपको पता चल पाएगा कि अंदर कैमरा है या नहीं क्योंकि आजकल इतने माइक्रो कैमरे मिलते हैं कि जिसे आप आसानी से देख भी नहीं सकते। अगर फोन अंदर ले जाने पर आपका नेटवर्क अचानक चला जाए तो समझ लें कि वहां किसी ने कैमरा फिट किया हुआ है। इसके अलावा अपने फोन पर ऐप की मदद से भी आप चेक कर सकते हैं कि वॉशरुम में कैमरा है या नहीं। आप अगर होटल में चोकआउट करते हैं तो भी इस बात का खास ख्याल रखें। शीशा, किताब, दीवार पर लगी पेंटिंग, दीवार के कोने, सेट टॉप बॉक्स, स्मोक डिटेक्टर, इलेक्ट्रिक स्विच, टिश्यू पेपर के बॉक्स, फ्लावर पॉट। यह सभी वो जगह है. जहां पर हिडन कैमरा छिपे हो सकते हैं।

कैसे करें चेक?

ऐसे कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए ये कुछ जरूरी एप्लिकेशन्स हैं जो कि आप अपने एन्ड्रोइड और आईओएस फोन में डाउनलोड कर सकते हैं-

  1. Hidden Spy Camera Detector
  2. Spy C
  3. Hidden Camera Detector
  4. Hidden Device Detector Camera

इन बातों का रखें खास ख्याल

– पब्लिक वॉशरूम को यूज करते समय आप अपने शरीर को ढक लें।

– खराब रोशनी वाले सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने से खुद को बचाएं।

कैमरा छिपा मिले तो क्या करें?

-यदि आपको किसी भी परिसर में कोई छिपा हुआ कैमरा या ऐसा कोई डिवाइस दिखे तो उसे ना छेड़ें।

-अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट करें।

-लोकेशन की डिटेल्स जरूर शेयर करें।

आजकल के दौर में हमारे लिए खुद को सुरक्षित रखना एक चुनौती बन गया है। इसलिए इन सभी बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो गया है।

अचानक सर्च होने लगा भारत का चूरमा, वजह है खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post