Thursday, 14 November 2024

JAMMU NEWS: किश्तवाड़ से गर्भवती महिला को वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट

JAMMU NEWS: जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक गांव से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को भारी बर्फबारी के…

JAMMU NEWS: किश्तवाड़ से गर्भवती महिला को वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट

JAMMU NEWS: जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक गांव से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को भारी बर्फबारी के बीच सेना और वायु सेना ने बृहस्पतिवार को एयरलिफ्ट किया।उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने नवापाची के लिए वायुसेना के एक एमआई हेलिकॉप्टर को भेजा और महिला को एयरलिफ्ट कर विशेष उपचार के लिए किश्तवाड़ के जिला अस्पताल ले जाया गया।

JAMMU NEWS

अधिकारियों ने कहा कि एक आपातकालीन संदेश का जवाब देते हुए सेना के जवान सुदूर नवापाची इलाके में गांव पहुंचे और महिला को स्ट्रेचर पर लेकर गए। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने नवापाची के लिए वायुसेना के एक एमआई हेलिकॉप्टर को भेजा और महिला को एयरलिफ्ट कर विशेष उपचार के लिए किश्तवाड़ के जिला अस्पताल ले जाया गया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, सेना ने वायु सेना के साथ मिलकर एक गर्भवती महिला को किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती नवापाची क्षेत्र से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज चल रहा है। नवापाची के लोगों ने सेना और वायुसेना के प्रति आभार व्यक्त किया और उनमें से कुछ ने दोनों सेनाओं की प्रशंसा करते हुए नारे भी लगाए।

BUSSINESS NEWS: इनफिनिटी रियलकॉन, सनहेवन एग्रो की परिसंपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

NOIDA NEWS: ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग के व्यापारियों को किया प्रशिक्षित

Related Post