Thursday, 2 May 2024

जारी हुआ झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ज्योत्सना ज्योति बनी टॉपर

Jharkhand Board 10th Result Out : झारखंड अधिविद्य परिषद् ने हाल ही में झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट…

जारी हुआ झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ज्योत्सना ज्योति बनी टॉपर

Jharkhand Board 10th Result Out : झारखंड अधिविद्य परिषद् ने हाल ही में झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। झारखंड के रांची स्थिक JAC बोर्ड ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए Jharkhand Board 10th रिजल्ट की घोषणा की गई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और सचिव एसडी तिग्गा मौजूद थे।

कौन बना टॉपर?

जारी रिजल्ट के अनुसार झारखंड बोर्ड 10वीं टॉपर 2024 ज्योत्सना ज्योति को 99.2 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सना सजोरी 98.6 फीसदी अंकों के साथ रही। तीसरे स्थान पर भी झारखंड की दो बेटियों ने ही जगह बनाई है। इनका नाम करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या है। दोनों को 98.4 फीसदी अंक मिले हैं।

कुल 90.31 फीसदी छात्र हुए पास

आपको बता दें यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मध्य प्रदेश के रांची के जैक काउंसिल के सभागार में आयोजित की गई थी। जिसके बाद JAC की Official Website पर मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया। इस परीश्रा में हिस्सा लेने वाले छात्र jacresults.com डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं में कुल 90.31 फीसदी परीक्षार्थी को सफलता हासिल हुई है। वहीं अगर बात करें डिवीजन वाइज आंकड़ों की तो प्रथम श्रेणी में पास होने वालों की संख्या- 2,05,110 विद्यार्थी (54 %), सेकंड डवीजन पास होने वाले- 1 लाख 53 हजार (40.63%) और थर्ड डिवीजन पास होने वाले छात्रों का आंकड़ा 19 हजार 555 रहा। जारी रिजल्ट के अनुसार झारखंड बोर्ड 10वीं में 91% लड़कियां सफल रही, वहीं 89.70% लड़कों ने परीक्षा में सफलता पाई।

इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

www.jacresults.com
www.jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jharresults.nic.in

कैसे चेक करें Jharkhand Board 10th Result?

Step 1 – झारखंड बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
Step 2 – होम पेज पर JAC Matric Result Link 2024 क्लिक करें।
Step 3 – अपना JAC 10th Roll Number और JAC 10th Roll Code भरकर सबमिट करें।
Step 4 – आपका झारखंड मैट्रिक रिजल्ट 2024 सामने दिख जाएगा।
Step 5 – इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

वोटरों में दिखा मतदान का उत्साह, थर्ड जेंडर सहित दुल्हन ने डाला वोट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post