Friday, 17 May 2024

खान सर की बात मान ली तो आपको गूगल पर सर्च करेगी दुनिया

Khan Sir Bihar : बिहार की राजधानी पटना में बच्चों को सस्ती कोचिंग देने वाले खान सर ने अनूठी बात…

खान सर की बात मान ली तो आपको गूगल पर सर्च करेगी दुनिया

Khan Sir Bihar : बिहार की राजधानी पटना में बच्चों को सस्ती कोचिंग देने वाले खान सर ने अनूठी बात कही है। खान सर की इस अनूठी बात को अपने जीवन में अपना कर कोई भी व्यक्ति सफलता की उस ऊंचाई तक पहुंच सकता है जिसको पाने के लिए हर कोई सपना जरूर देखता है। हम आपको नीचे बता रहे हैं खान सर का सबसे बड़ा गुरू मंत्र।

Khan Sir Bihar

यह कर लिया तो गूगल पर सर्च करेंगे लोग

हाल ही में खान सर ने अपनी एक कोचिंग क्लास में छात्रों को सफलता के अनोखे मंत्र बताए। खान सर के अनोखे मंत्रों में सबसे बड़ा मंत्र है अपने आपको अपने कैरियर के लिए समय देना। खान सर ने छात्रों से कहा कि “अगर अपने ऊपर समय दोगे, समय देकर खुद को एक शानदार इंसान के रूप में डवलप करोगे तो आने वाले समय में पूरी दुनिया आपको गूगल पर सर्च करेगी।” अपने इस वॉक्य के अर्थ को खान सर ने विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कभी भी कोई शॉर्टकट नहीं होता है।

शॉर्टकट से सफलता का भ्रम तो पाला जा सकता है किन्तु शॉर्टकट के द्वारा जीवन में सफलता अर्जित नहीं की जा सकती है। जो भी युवक, युवती छात्र अपना अथवा किसी भी उम्र का व्यक्ति सफल होना चाहता है तो उसे अपने ऊपर समय लगाना पड़ेगा। अपने काम को पूरी जान लगाकर एक सेकेंड भी बर्बाद किए बिना मेहनत करनी पड़ेगी। खान सर ने कहा कि आलस्य सफलता के मार्ग का सबसे बड़ा शत्रु है। जिस किसी ने आलस्य नाम के शत्रु को पराजित कर दिया है उस व्यक्ति को जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

फिदा हो जाती है

अपनी क्लॉस में पढ़ाते हुए खान सर ने कहा कि सफलता की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि वह बिना थके, बिना रूके, बिना आलस्य किए मेहनत करने वाले व्यक्ति के ऊपर फिदा हो जाती है। जब सफलता ही आपके ऊपर फिदा हो जाएगी तो फिर भला आपको दुनिया की कौन सी ताकत सफल होने से रोक सकती है। खान सर ने अपनी बात को साबित करने के लिए अनेक उदाहरण भी दिए।

परिणाम बता देता है कि मेहनत कैसी थी

पूरी दुनिया में पहचान बना चुके खान सर पटना में सबसे सस्ती कोचिंग क्लास चलाते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कराने वाले सफलता के नए-नए सूत्र बताते रहते हैं। अपनी एक अन्य क्लॉस में खान सर ने कहा कि “किसी भी कार्य का परिणाम यह बता देता है कि उस कार्य को करने के लिए मेहनत कैसी की गई थी। इसी प्रकार परिणाम तो बता ही देता है कि आपकी मेहनत कैसी थी।”

खाली पेट

अपनी क्लॉस में खान सर ने कहा कि यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि हर बात आपको किताबों और यूनिवर्सिटी में ही पढ़ाई जाए। ढ़ेर सारी बातें आपको खाली पेट तथा खाली जेब भी सिखा देती है। खान सर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके सफलता पाने वाला व्यक्ति अधिक देर तक सफलता का स्वाद व आनंद ले सकता है। खान सर अपनी सभी बातों को उदाहरण देकर समझाते हुए नजर आते हैं। उनकी बात छात्रों को हमेशा-हमेशा के लिए याद हो जाती है। खान सर हमेशा जोर देकर कहते हैं कि जीवन में कभी भी किसी भी हाल में घमंड नहीं करना चाहिए। घमंड बड़ी से बड़ी हस्ती को मिटा या समाप्त कर देता है।

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण के नए भवन के हर कोने की जांच करेंगे विशेषज्ञ

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post