Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को पुराने युग की बात बताया और कहा कि नितिन गडकरी आज के युग के नायक हैं। इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने कोश्यारी के इस्तीफे की मांग की है।
Maharashtra News
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हम जब मिडिल स्कूल, हाई स्कूल में पढ़ते थे तो हमारे टीचर पूछते थे आपके फेवरेट हीरो कौन है, तो कोई सुभाष चंद्र बोस, कोई गांधी जी तो कोई नेहरू का नाम लेता था। जिसे जो अच्छा लगता था वह उसका नाम लेता था। मुझे ऐसा लगता है कि आज अगर आपसे कोई पूछे की आपके पसंदीदा लीडर कौन हैं तो आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है, यहीं महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे। शिवाजी तो पुराने युग की बात है, नए युग में डॉ. अंबेडकर से नितिन गडकरी तक यहीं मिल जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह कोश्यारी बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे।
We demand that Mr Koshyari apologise and resign. If he doesn’t understand why we Maharashtrians regard Shivaji Maharaj as our hero, then he needs to go. We don’t need his advice on Babasaheb either, putting him in same category as Gadkari is just appalling! https://t.co/BEaSMbffg5
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) November 19, 2022
राज्यपाल के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा। आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति मेनन ने ट्वीट कर कहा कि हम मांग करते हैं कि कोश्यारी माफी मांगें और इस्तीफा दें। अगर वह यह नहीं समझते कि हम महाराष्ट्रीयन शिवाजी महाराज को अपना नायक क्यों मानते हैं, तो उन्हें जाने की जरूरत है। हमें बाबा साहब पर उनकी सलाह की भी आवश्यकता नहीं है, उन्हें गडकरी के समान श्रेणी में रखना भयावह है!’
Gujarat Election 2022: दो बोरियों में 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा ये निर्दलीय प्रत्याशी
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।