Thursday, 28 November 2024

Manipur Violence : छात्रों को निकालने को तैयार बिहार और आंध्र सरकार

नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग और फिर सूडान में सत्ता के लिए खूनी संघर्ष के बाद चिंतित भारत सरकार ने…

Manipur Violence : छात्रों को निकालने को तैयार बिहार और आंध्र सरकार

नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग और फिर सूडान में सत्ता के लिए खूनी संघर्ष के बाद चिंतित भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए स्पेशल आपरेशन चलाया। अब अपने ही देश के एक हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की सलामती के लिए राज्य चिंतित हैं। उन्होंने अपने राज्य कि विद्यार्थियों को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

Manipur Violence

Jharkhand News: जादू-टोना करने के शक में अमानवीय बर्ताव की शिकार महिलाएं लड़ रही हैं सम्मान पाने की लड़ाई

अपने खर्चे पर विशेष विमान से छात्रों को लाएगी ​सरकार

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मणिपुर में फंसे राज्य के सभी छात्रों को प्रदेश वापस लाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल लाने की व्यवस्था की जा रही है। मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है। नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त मणिपुर में रह रहे बिहार के छात्रों से संपर्क बनाए हुए हैं। इन छात्रों को स्थानीय बसों के माध्यम से हवाई अड्डे तक और फिर वहां से उन्हें विशेष विमान से पटना लाया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को वापस लाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

Manipur Violence

Greater Noida News : अमृतपुर मार्केट और जगत फार्म पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

आंध्र के 157 छात्रों को लाने को अफसर तैनात

आंध्र प्रदेश सरकार ने भी हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे राज्य के कम से कम 157 छात्रों को राज्य वापस बुलाने के लिए सोमवार को दो विशेष विमानों का इंतजाम किया। विमान हैदराबाद और कोलकाता में उतरेंगे और सरकार ने वहां से इन छात्रों को राज्य लाने के लिए व्यवस्था की है। सरकार के अनुसार, आंध्र प्रदेश से 160 छात्र पूर्वोत्तर के राज्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कहा कि कि दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष ने छात्रों के बारे में पता लगाया। इसके बाद आंध्र प्रदेश भवन से अधिकारियों की एक टीम को कोलकाता में छात्रों को लेने तथा हैदराबाद के विमान में उन्हें बैठाने में मदद के लिए कोलकाता में तैनात किया गया। तेलंगाना में हैदराबाद हवाई अड्डे से आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें इन छात्रों को राज्य में उनके संबंधित गृह नगर ले जाएंगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post