Mayawati statement : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का एक बयान सामने आया है। तीन राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर मायावती ने चुनाव परिणाम को अचंभित करने वाला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा विचित्र रिजल्ट लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।
Mayawati statement
रविवार को चार राज्यों के विधानसभा चुवान के नतीजों को घोषित किया गया है। जहां भाजपा ने तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। जिसे लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा है कि, विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है। क्योंकि, चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।
मायावती ने आगे कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था, लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिंतन और उसका समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ‘भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।
10 दिसंबर को लखनऊ में बुलाई बैठक
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन और दमदार तरीके के साथ यह विधानसभा चुनाव लड़ा है। इस चुनाव से पार्टी के माहौल में नई जान आई, लेकिन उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है। मायावती ने कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर पार्टी के लोगों को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।
उन्होंने कहा कि इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार- विमर्श के लिए पार्टी की आल इंडिया की बैठक आगामी 10 दिसंबर को लखनऊ में होगी। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।
राजस्थान में बसपा को मिली 2 सीट
आपको बता दें कि बसपा को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश में बीएसपी 3.40 फीसदी वोट शेयर हासिल करने में सफल रही। हालांकि एमपी में बसपा एक भी सीट पर जीत हालिस नहीं कर सकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में बसपा को 2.05 फीसदी वोट मिले, लेकिन यहां भी कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सका है।
राजस्थान में पार्टी का कुछ हद तक प्रदर्शन बेहतर रहा। यहां पर पार्टी 1.82 फीसदी वोट शेयर के साथ 2 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। लेकिन तेलंगाना में भी बसपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यहां पर बीएसपी 1.37 फीसदी वोट शेयर के साथ खाता खोलने में भी नाकामयाब रही। Mayawati statement
मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम : पहली बार चुनाव लड़ रही ZPM जीत की ओर अग्रसर
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
दिल्ली–एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।