Thursday, 2 May 2024

नूडल्स में कीड़े-मकोड़े, रेस्टोरेंट में मचा बवाल

MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर में शनिवार के दिन एक रेस्टोरेंट तब हड़कंप मच गया जब एक कस्टमर…

नूडल्स में कीड़े-मकोड़े, रेस्टोरेंट में मचा बवाल

MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर में शनिवार के दिन एक रेस्टोरेंट तब हड़कंप मच गया जब एक कस्टमर के नूडल्स में कीड़े-मकोड़े निकल गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के मंडी क्षेत्र की बताई जा रही है। इस खबर के फैलते ही रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पर पहुंचकर निरीक्षण कर इस मामले जांच पड़ताल की। जिसके बाद रेस्टोरेंट से नूडल्स के सैंपल लिए गए और उन्हें मध्य प्रदेश के भोपाल लैब में जांच के लिए भेज दिया गया।

MP News

क्या था पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मंडी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में एक परिवार अपने बच्चों के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा हुआ था। इस दौरान परिवार ने नूडल्स का अर्डर दिया। जब उनका अर्डर टेबल पर पहुंचा तो सभी हौश उड़ गए। प्लेट में नूडल्स के साथ कीड़े-मकोड़े भी मौजूद थे। जिसके बाद परिवार वालों ने इस वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इसकी शिकायत खाद्य विभाग में भी दर्ज कराई गई। मामले में संज्ञान लेते हुए शुक्रवार शाम को खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और पूरे रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। जांच पड़ताल की और खाद्य नियम अनुसार व्यवस्थाएं होनी चाहिए, उसका जायजा लिया। साथ ही खाद्य विभाग ने नूडल्स का सैंपल लिया और जांच के लिए भोपाल लैब भेजा है।

नियमानुसार होगी कार्रवाई – अधिकारी

वहीं, खाद्य विभाग की टीम निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश के इस रेस्टोरेंट पर व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर भी खुश नजर नहीं आई। इस मामले को लेकर खाद्य विभाग की अधिकारी सरिका गुप्ता ने बताया कि रेस्टोरेंट पर नूडल्स में कीड़े निकालने की शिकायत मिली थी। नूडल्स सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया है। नूडल्स की जांच के बाद अगर कुछ खराबी पाई जाती है, तो रेस्टोरेंट संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबर : कंगना के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post