Saturday, 29 June 2024

National Media Conference : हमारे कर्मों से ही बनता, बिगड़ता है भाग्य : सिस्टर शिवानी

Mount abu : माउंट आबू (सिरोही, राजस्थान)। विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर सिस्टर बी.के. शिवानी ने कहा कि हमारे कर्मों से…

National Media Conference : हमारे कर्मों से ही बनता, बिगड़ता है भाग्य : सिस्टर शिवानी

Mount abu : माउंट आबू (सिरोही, राजस्थान)। विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर सिस्टर बी.के. शिवानी ने कहा कि हमारे कर्मों से ही भाग्य बनता है। यह युक्ति प्राणी मात्र पर लागू होती है। पत्रकारों के मामले में यह मामला कुछ और आगे बढ़ जाता है। पत्रकार ढ़ेर सारे लोगों से जुड़े होते हैं। उनका लिखा हुआ, बोला हुआ एवं दिखाया हुआ, इन सबका मानवता पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। जैसा आप लिखेंगे, बोलेंगे व दिखायेंगे, वैसा ही आपका भी भाग्य बनता है। लिहाजा पत्रकारों को चाहिए कि सकारात्मकता के साथ ही अपने समाचारों को प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि हम बहुत बार अवसाद ग्रस्त लोगों, खासकर बच्चों को यह सलाह देते हैं कि यदि अपने मन की स्थिति को ठीक रखना है, मन को स्वस्थ्य रखना है तो आप मीडिया को पढ़ना, देखना व सुनना बंद कर दीजिए। यह सुनकर पत्रकारों को खराब लग सकता है, किन्तु मैं सभी पत्रकारों से निवेदन करना चाहती हूं कि आप लोग चटपटा पेश करने के लालच में नकारात्मकता से बचें और सकारात्मक चीजों को प्रमुखता से सामने रखें।

सिस्टर शिवानी ने जोर देकर कहा कि मुझे वीवर्स नहीं मिलेंगे तो मैं अधिक से अधिक वीवर्स तक पहुंचने के लिए कुछ भी उलटा-सीधा दिखाउंगा, यह तरीके बेहद घातक हैं। नकारात्मकता फैलाकर जो धन आप उससे कमाएंगे, उस धन से आपके परिवार का पालन होगा तो आपके परिवार पर भी नकारात्मकता का प्रभाव पड़ेगा। नकारात्मकता से कमाया गया धन आपके परिवार का सत्यानाश कर देगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वे सकारात्मक पत्रकारिता करके पवित्र धन कमायें और साथ ही मानवता मात्र की दुआएं भी कमाएं। सिस्टर बी.के. शिवानी यहां माउंट आबू में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नेशनल मीडिया कांफ्रेंस 2022 के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री महेन्द्र चौधरी, वी.के. योगरतन, बी.के. नरवार, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि के मीडिया विंग के प्रमुख वी.के. करूणा, प्रो. संजय द्विवेदी, चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी, प्रो. मानसिंह परमार, बी.के. बृजमोहन, एमबी जयराम समेत बड़ी संख्या में वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। यह नेशनल मीडिया कांफ्रेंस दो सितंबर तक चलेगी।

Related Post