पणजी। पणजी स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को सुबह पहली यात्री उड़ान उतरी, जिसके साथ ही गोवा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का औपचारिक क्रियान्वयन शुरू हो गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से आई इंडिगो की उड़ान सुबह नौ बजे उत्तरी गोवा जिला के मोपा में स्थित नए हवाई अड्डे पर उतरी।
National News
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक और गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे हवाई अड्डे की टर्मिनल इमारत में यात्रियों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। नाइक और खौंटे ने इंडिगो की एक अन्य उड़ान से हैदराबाद जा रहे यात्रियों को प्रतीकात्मक डमी बोर्डिंग पास दिए। इस हवाई अड्डे से जाने वाली यह पहली उड़ान होगी।
दिल्ली में Instruments बजाना कब से हो गया गैरकानूनी, वायरल वीडियो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को नए हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही गोवा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो गए हैं। नया हवाई अड्डा दक्षिणी गोवा स्थित दबोलिम हवाई अड्डे से लगभग 50 किलोमीटर दूर है, जो भारतीय नौसेना के एयर स्टेशन आईएनएस हंसा में है। हवाई अड्डे का नाम पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है।
MP News : भोपाल में मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही महिला चिकित्सक ने छात्रावास में की आत्महत्या
National News
एक अधिकारी ने बताया कि मोपा हवाई अड्डे का पहला चरण 2,870 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है और इससे हर साल लगभग 44 लाख लोग यात्रा करेंगे। यह हवाई अड्डा टिकाऊ बुनियादी ढांचे की थीम पर बनाया गया है। इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित इमारतें, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संरक्षण की सुविधा, रीसाइकिलिंग सुविधा के साथ ही अत्याधुनिक मलजल उपचार संयंत्र व अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।