Tuesday, 3 December 2024

Neha Singh Rathore- बिहार में रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा सिंह राठौर ने ‘का बा’ के अंदाज में पूछे सवाल

बिहार के नालंदा और सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore)…

Neha Singh Rathore- बिहार में रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा सिंह राठौर ने ‘का बा’ के अंदाज में पूछे सवाल

बिहार के नालंदा और सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने एक नया गाना बनाया है, जिसके जरिए उन्होंने बिहार के महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है। ‘यूपी में का बा’ के वर्जन पर नेहा ने अब ‘बिहार में काबा’ गाना गाया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी पर तंज कसते हुए बिहार में जंगलराज की आहट की बात की है। ‘काबा’ गाने का यह नया वर्जन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के साथ बिहार में विपक्ष में बैठी भाजपा को भी बेहद पसंद आ रहा है।

Neha Singh Rathore:विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लिखती है गीत –

नेहा सिंह राठौर ने साल 2018 में अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत की। शौचालय, बेरोजगारी कोरोना, दहेज प्रथा, पलायन जैसे विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर नेहा ने गीत लिखे हैं। उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के दौरान इनका गाया हुआ गीत ‘यूपी में का बा’ काफी लोकप्रिय हुआ और इसी गीत से इन्हें भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इस इस गीत की वजह से यह रातों-रात यूट्यूब स्टार बन गई। हालांकि इसी गीत की वजह से इन्हें कुछ लोगों के ट्रॉलिंग का भी शिकार होना पड़ा। परंतु नेहा ने मजबूती से ट्रोलर्स का सामना किया व और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ी। अब एक बार फिर अपने नए गाने से सुर्खियों में छा गई हैं नेहा।

‘यूपी में का बा’ के तर्ज में पूछा ‘बिहार में का बा’-

अपने नए गाने में नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए उसे जंगलराज का बताया। अपने गाने में नेहा ने गाया है –

“रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा,

का बा….. बिहार में का बा..

चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा,

हमरा ता लागत बा भैया जंगल राज के आहट बा, बिहार में काबा…

चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा,

मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा… बिहार में काबा…

10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में,

एको बहाल निकलल नईखे, लइका बाड़े तनाव में…. बिहार में का बा…

अरे आए दिन मजदूर मरेले जहरीली शराब से,

कब ले बेड़ा पार लगईबे गोल गोल जवाब से, बिहार में का बा…

अरे 15 साल चच्चा रहले, 15 साल पप्पा,

तबो न मिटल बेरोजगारी के ठप्पा… बिहार में का बा…

रंगदारी बा… रंगबाजी बा… गारी बा… मार बा… गरदा बा…बिहार में काबा??”

Exclusive Chetna Manch : भोजपुरी की अश्लीलता के लिए भाजपा नेता जिम्मेदार – नेहा सिंह राठौर

Related Post