Saturday, 18 January 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया मतदाताओं का आभार

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया मतदाताओं का आभार

New Delhi News नई दिल्‍ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार जताया

इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा

भारत में केवल एक गारंटी पर जनता को भरोसा है और वह है ‘मोदी की गारंटी’। डॉ हर्षवर्धन ने कहा- कांग्रेस ने मोदी जी को आदिवासी विरोधी बताया और जवाब में राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आदिवासी समाज ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया। कांग्रेस ने मोदी जी को महिला विरोधी बताया और तीनों ही राज्यों की महिलाओं ने कांग्रेस को धूल चटाई है।

New Delhi News in hindi

विपक्ष के लिए फिर से खड़ी कर दी चुनौती

2024 के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा संगठन ने एक बार फिर से विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। और बता दिया है कि अभी आपको बहुत तैयारी की जरूरत है अगर मोदी का मुकाबला करना है तो मोदी की नीतियों से कुछ सीखना भी होगा। और लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपको विपक्ष को सक्रिय और हर दिन देश के लिए समर्पित होकर एकजुट नीति के साथ कार्य करना होगा ताकि जनता का भरोसा किसी राजनीतिक दल पर नहीं बल्कि सच में ऐसे चेहरे पर बने जैसा मोदी ने अपने चेहरे को बनाया है। विश्व जगत में विश्व नेता के रूप में अगर पहचान बनी है तो चुनौतियां विपक्ष को स्वीकार करनी होगी और अपना मंथन करना ही होगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में चाचा—भतीजे की प्रतिष्ठा दांव पर

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post