Saturday, 16 November 2024

International News : लाठर ने कर दिया कमाल, लंदन में लहराया जीत का परचम

एक बहुत ही प्रसिद्ध कहावत है कि ‘होनहार बीरवान के होत चिकने पात’ यानि जो होनहार होते हैं, उनकी प्रतिभा…

International News : लाठर ने कर दिया कमाल, लंदन में लहराया जीत का परचम

एक बहुत ही प्रसिद्ध कहावत है कि ‘होनहार बीरवान के होत चिकने पात’ यानि जो होनहार होते हैं, उनकी प्रतिभा बचपन से दिखाई दे जाती है। यह मुहावरा समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी विधान परिषद (UP Legislative Council) में विपक्ष के नेता रहे संजय लाठर के पुत्र आदित्य लाठर पर बिल्कुल सटीक बैठता है। आदित्य लाठर बचपन से ही बेहद होनहार बालक रहा है। अब उसने लंदन के तीसरे सबसे बड़े तथा सबसे पुराने विश्वविद्यालय डरहम यूनिवर्सिटी (Durham University) में अपनी जीत की पताका फहराया है। आदित्य लाठर इस विश्वविद्यालय (University) में छात्र संघ के कई चुनाव लड़ चुके हैं। अपने अध्ययन के प्रथम वर्ष में ही विश्वविद्यालय के स्टीफन्सन कॉलेज (Stephenson College) में इंटरनेशनल ऑफिसर का चुनाव जीता। उसके साथ ही यूनाइटेड किंगडम में छात्र संसद के रूप में विख्यात एनयूएस में डरहम विश्वविद्यालय (University) की तरफ से डेलिगेट चुने गए।

द्वितीय वर्ष में डरहम विश्वविद्यालय ^छात्र संघ अध्यक्ष* का चुनाव लेबर पार्टी के टिकट पर लड़ा। लेकिन, थोड़े से वोट से हार गए, लेकिन डरहम विश्वविद्यालय छात्र संघ इंडियन सोसायटी के अध्यक्ष चुन लिये गए। अध्ययन के अंतिम वर्ष यानी इसी वर्ष में फिर डरहम विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लेबर पार्टी के टिकट पर लड़ा। प्रथम वरीयता वोट में जीत भी गए, लेकिन चौथी वरीयता में मामूली वोट से हार गए।

अभी फिर डरहम विश्वविद्यालय छात्र संघ (Student Union) का महत्वपूर्ण व दूसरे नम्बर का पद पीजी अध्यक्ष का उपचुनाव हुआ, जिसमें उन्होंने फिर भाग्य आजमाया और निर्णायक मतों से चुनाव जीत गए। 40 हजार की संख्या वाले इस विश्वविद्यालय में 20 हजार से ज्यादा पीजी स्टूडेंट हैं। आदित्य लाठर इस विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव जीतने वाले प्रथम भारतीय नागरिक हैं।

आदित्य के पिता डा. संजय लाठर (Dr. Sanjay Lathar) स्वयं भी एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी इंसान हैं। श्री लाठर समाजवादी पार्टी के नेता हैं। वे उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के सदस्य रहे। साथ ही विधान परिषद में भी विपक्ष के नेता पद को सुशोभित कर रहे हैं।

Related Post