Wednesday, 13 November 2024

Political:भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को लगाया किनारे

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली।यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने बड़ी उम्मीद के साथ…

Political:भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को लगाया किनारे

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली।यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने बड़ी उम्मीद के साथ लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri)के दबंग ब्राह्मण सांसद अजय मिश्र टेनी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। लेकिन बदले समीकरणों के चलते पार्टी ने उन्हें सूबे में प्रचार अभियान से दूर रखने का फैसला किया है।

बतादें कि यूपी विधानसभा चुनावों में ब्राह्मणों की नाराजगी दूर कर उन्हें पार्टी के साथ बांधे रखने के लिए दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व ने लगातार दो दिनों तक मंथन किया। जिसमें उत्तरप्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में शामिल सभी ब्राह्मण मंत्रियों के अलावा सूबे के सभी ब्राह्मण सांसदों को भी बुलाया गया था। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी भी यूपी चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान के घर हुई बैठक में मौजूद रहे,लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ हुई बैठक से उन्हें दूर रखा। माना जा रहा है कि किसानों में गलत संदेश न जाय,इसको देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे दूरी बना ली है। यही नहीं ब्राह्मण समाज की नाराजगी दूर करने के लिए जो कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं,उसमें भी टेनी को कोई भूमिका नही दी जा रही है। वहीं विपक्ष भी ब्राह्मणों को अपने पाले मे लाने के लिए योगी सरकार पर ठाकुरवाद का आरोप लगा रहा है। बावजूद टेनी को पार्टी ने केवल उनके प्रभाव वाली तराई की सीटों तक सीमित कर दिया है।

Related Post