Power Crisis- देश के कई राज्यों में अप्रैल महीने में ही मई-जून महीने जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के चलते इन राज्यों में बिजली की डिमांड भी काफी बढ़ी है। परंतु डिमांड के मुताबिक सप्लाई न हो पाने की वजह से कई राज्यों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल भारत में अप्रैल महीने में बिजली की डिमांड 13.6% बढ़ी है पिछले वर्ष जहां अप्रैल महीने में बिजली की डिमांड 117.08 बिलियन यूनिट थी, वहीं इस वर्ष यह डिमांड बढ़ कर 132.98 बिलियन यूनिट पर पहुंच गई है।
बढ़ी हुई मांग की वजह से देश के कई राज्यों को बिजली संकट (Power Crisis) का सामना करना पड़ा है। बिजली के संकट का सबसे अधिक सामना करने वाले राज्यों की लिस्ट में झारखंड (Jharkhand), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हरियाणा (Hariyana) का नाम शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamilnadu), बंगाल (Bengal), पंजाब (Panjab), हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के साथ साथ देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी पावर सप्लाई संबंधित समस्या देखने को मिल रही है।
कोयले की कमी बन रही बिजली संकट का कारण-
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) के डेली स्टॉक रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुल 150 पावर प्लांट में 60% पावर प्लांट में कोयले की कमी हो गई है। जिसका अर्थ है कि 150 में 88 पावर प्लांट में कोयले की कमी है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन 88 पावर प्लांट में कोयले की कमी हुई है उनमें से 42 पावर प्लांट राज्य सरकार के अधीन है जबकि 32 पावर प्लांट प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं।12 पावर प्लांट सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आते हैं, तथा 2 पावर प्लांट ज्वाइंट हैं।
इन 88 पावर प्लांट में से 7 पावर प्लांट राजस्थान राज्य के हैं, जो राज्य सरकार से जुड़े हुए है। 6 पावर प्लांट महाराष्ट्र राज्य के हैं जिनमें कोयले की कमी है। बंगाल तथा तमिलनाडु राज्य में क्रमशः 6 तथा 4 पावर प्लांट है जिनमें कोयले की कमी है। वही उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कुल 4 पावर प्लांट में से 3 पावर प्लांट में कोयले की कमी हो गई है। आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक राज्य में कुल 3 पावर प्लांट है और तीनों में कोयले की कमी हो गई है जबकि हरियाणा एवं गुजरात राज्य में कुल 3 पावर प्लांट है जिनमें से दो में कोयले की कमी है।
कोयले की कमी की वजह से इन राज्यों में सर्वाधिक बिजली संकट –
उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के चलते बिजली की डिमांड काफी बढ़ी हुई है।लेकिन कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट (Power Crisis) गहराता जा रहा। बिजली संकट का सामना जिन राज्यों में सर्वाधिक करना पड़ रहा है, वो राज्य हैं- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बंगाल, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान।
Panchayat Season 2- इंतजार खत्म, प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज हो रहा पंचायत का दूसरा सीजन
बिजली की समस्या को लेकर गृह मंत्री ने की बैठक –
देश भर मैं घर आते जा रहे बिजली के संकट को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक बैठक की। गृह मंत्री के साथ हुई इस बैठक में ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Power Ministries RK Singh) , कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के अलावा पूजा मंत्रालय के कई बड़े अफसर शामिल हुए। इस बैठक में कोयले की कमी एवं बिजली संकट संबंधित समस्याओं के विषय में चर्चा की गई।