Tuesday, 26 November 2024

पहले रेपिस्ट के लिए मांगा वोट,फिर भागने में मदद की,ये है मोदी की गारंटी – राहुल का हमला

Rahul Gandhi Karnataka Rally  : राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिव मोगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र…

पहले रेपिस्ट के लिए मांगा वोट,फिर भागने में मदद की,ये है मोदी की गारंटी – राहुल का हमला

Rahul Gandhi Karnataka Rally  : राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिव मोगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया । राहुल गांधी ने कर्नाटक के जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के केस का हवाला देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे थे फिर उस रेपिस्ट की भागने में मदद की यही है मोदी की गारंटी” ।

मोदी सरकार ने रेपिस्ट की भागने में मदद की

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब हम अपनी महालक्ष्मी योजना की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री को चिढ़ होती है क्योंकि उनके अरबपति मित्रों को पैसा नहीं मिल पा रहा है । बता दें कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन है।  हाल ही में जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर हजारों महिलाओं के साथ जबरन बलात्कार , अश्लील विडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद से रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है । राहुल गांधी ने इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी को जमकर घेरा और बीजेपी पर बलात्कारी की मदद करने का आरोप लगाया।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

26 अप्रैल 2024 को कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर वोट डाले गए  थे । यहां से पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के 33 साल के पोते प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए थे । वायरल वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। बीजेपी नेता देवराज ने दावा किया कि प्रज्वल के पेन ड्राइव में 2900 से ज्यादा अश्लील वीडियो हैं। फिलहाल प्रज्वल जर्मनी में हैं। उन पर देश छोड़ कर भागने का आरोप लग रहा है । कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विशेष जांच दल (SIT) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रज्वल की उस अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने SIT के सामने हाजिर होने के लिए समय मांगा था। 2 मई को कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि 7 दिन का समय देने का प्रावधान ही नहीं है, यदि वे 24 घंटे में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।प्रज्वल ने बुधवार 1 मई को X पर एक पोस्ट में लिखा था- मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के जरिए CID बेंगलुरु को बता दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।रेवन्ना पर 28 अप्रैल को उनकी पुरानी हाउसमेड की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

Rahul Gandhi Karnataka Rally 

हम युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे : राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा हमारी सरकार युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है। युवा निधि में आपको यहां अभी 3 हजार रुपए महीना मिलता है। हम पहली नौकरी पक्की स्कीम लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8500 रुपए हर महीने अकाउंट में जाएंगे, एक साल में एक लाख रुपए होंगे। हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट्स को बेस्ट क्वालिटी ट्रेनिंग मिलने वाली है। राहुल गांधी ने कहा, उन्होने (बीजेपी सरकार ) आपको बेरोजगारी दी, हम आपको अप्रेंटिसशिप का अधिकार और दुनिया की सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग देने जा रहे हैं।Rahul Gandhi Karnataka Rally 

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बृजभूषण का पत्ता कटा, बेटा लड़ेगा चुनाव

 

Related Post