Rahul Gandhi :
राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मित्र काल की कहानीः 76 प्रतिशत एमएसएमई को कोई मुनाफ़ा नहीं, 72 प्रतिशत की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म। 62 प्रतिशत को बजट से सिर्फ़ निराशा मिली।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया?’’
‘Mitr Kaal’ की कहानीः
76% MSMEs को कोई मुनाफ़ा नहीं
72% की आमदनी स्थिर रही, घटी, या ख़त्म
62% को बजट से सिर्फ़ निराशा मिलीजिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया? pic.twitter.com/WLTIK9bSJ4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2023
Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के ‘मित्रकाल’ में 76 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कोई मुनाफा नहीं हुआ है। उन्होंने कारोबारी दिग्गज गौतम अडाणी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि एक ‘ मित्र ’ को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने वाला ‘ जादू ’ छोटे व्यापारियों पर क्यों नहीं चलाया गया ?
NOIDA CRIME: भरोसे का कत्ल कर माली व पुजारी ने व्यवसाई के घर में की चोरी