Friday, 17 May 2024

Rajsthan News : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत

Rajsthan News / जयपुर। राजस्थान के पाली शहर में एक सीवर टैंक की सफाई करने गए युवकों की जहरीली गैस…

Rajsthan News : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत

Rajsthan News / जयपुर। राजस्थान के पाली शहर में एक सीवर टैंक की सफाई करने गए युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Rajsthan News

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल वाल्मीकि (28), करण वाल्मीकि (22) और भरत वाल्मीकि (20) के रूप में हुई है।

कोतवाली के थाना प्रभारी (एसएचओ) रविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को एक मैरिज गार्डन के सीवर टैंक की सफाई के लिए ये तीनों युवक टैंक के अंदर गए थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि बाहर मौजूद चौथा व्यक्ति भी अपने साथियों को बचाने के लिए टैंक के भीतर गया लेकिन दम घुटने के कारण वह तुरंत बाहर निकल आया।

थाना प्रभारी के अनुसार युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

New Delhi News : गूगल मिलावट के दावे वाले वीडियो हटाए : हाई कोर्ट 

Jammu and Kashmir के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

Noida Big News: पल भर में सब कुछ हुआ बर्बाद, सड़क दुर्घटना में माता-पिता व मासूम बच्चे की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post