Chess Olympiad 2022- आज से शतरंज ओलंपियाड का 44वां संस्कृत शुरू हो रहा है। भारत में पहली बार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन तमिलनाडु के मामल्लापुरम में किया जा रहा है। यह ओलंपियाड 28 जुलाई 2022 से शुरू होकर 10 अगस्त 2022 तक चलेगा।
भारत में पहली बार हो रहा है चेस ओलंपियाड का आयोजन –
वर्षो से आयोजित होने वाले चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad in India) का आयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता की मशाल रिले पिछले 40 दिन से 75 शहरों से होते हुए यहां पहुंची है।
चेस ओलंपियाड को लेकर अति उत्साहित है अभिनेता रजनीकांत –
तमिनाडू में आयोजित हो रहे चेस ओलंपियाड के 44वें संस्करण को लेकर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत काफी उत्साहित है। उन्होंने ट्विटर पर शतरंज खेलते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि – “एक ऐसा इंडोर गेम जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। सभी खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट”
#ChessOlympiad2022 An indoor game I love the most … wishing all the chess minds the very best .. god bless. pic.twitter.com/nVZ8SU51va
— Rajinikanth (@rajinikanth) July 28, 2022
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से घोषणा की है कि वह टूर्नामेंट के उद्घाटन में सम्मिलित होने वाले हैं, उन्होंने लिखा है कि – “यह को खास टूर्नामेंट है और हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है वह भी तमिलनाडु में जिसका शतरंज से सुनहरा नाता रहा है।”
I am looking forward to being in Chennai for the inauguration of the 44th Chess Olympiad at 6 PM tomorrow evening. This is a special tournament and it is our honour that it is being held in India, that too in Tamil Nadu, which has a glorious association with chess.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2022
चेस ओलिंपियाड में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन –
भारत में पहली बार साल 1956 में मास्को में आयोजित हुए चेस ओलंपियाड में हिस्सा लिया था। तब भारत को इस प्रतियोगिता में 27वां स्थान हासिल हुआ था। इसके बाद साल 2020 में आयोजित हुए चेस ओलंपियाड में भारत को रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया और स्वर्ण पदक से नवाजा गया। साल 2014 और 2021 में भारत इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में सफल रहा। अब देखने वाली बात यह होगी कि साल 2022 के चैत ओलंपियाड प्रतियोगिता में भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है। 188 देश इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं। भारत की तरफ से 30 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले हैं।