Sikkim flood update सिक्किम में बाढ़ से मरने से वालों की संख्या बढ़ कर 25 हो गई है । सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के तीन दिन बाद इसके जल प्रवाह वाले निचले इलाकों में मिले शवों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। मृतकों में सेना के 7 जवान भी शामिल है ।
143 लोग अब भी लापता
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । अधिकारियों ने कहा कि 143 लोग अब भी लापता है। वहीं 2,413 लोगों को बचा लिया गया है और वह राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से राज्य को 44.8 करोड रुपए की राशि की मंजूरी दे दी है । अधिकारीयों को कहना है कि 143 लोग अभी लापता है । एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद गृह मंत्रालय ने एक अंतर -मंत्रालयी केंद्रीय दल का गठन किया है जो बादल फटने से बाढ़ आने और इसके कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द ही सिक्किम के प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगा ।
बाढ़ से राज्य में 13 पुल बहे
बाढ़ से राज्य में 13 पुल बह गए हैं जिसमें अकेले मंगन जिले के 8 पुल शामिल है। गंतोक में तीन और नामची में दो पुल बह गए हैं। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में अचानक आई बाढ़ में जान गवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 4 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने राहत शिविरों में शरण लिए लोगों में प्रत्येक को 2000 की तत्काल राहत देने की भी घोषणा की। राज्य में बाढ़ से हजारों करोड रुपए का नुकसान हुआ है। नुकसान के आकलन के लिए एक समिति गठित की जाएगी। तमांग ने कहा की बरदांग इलाके से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से सात के शव निचले इलाकों के विभिन्न हिस्सों से निकाल लिए गए हैं, वहीं एक को बचा लिया गया है तथा शेष लापता जवानों की तलाश सिक्किम और उत्तर बंगाल में जारी है।