Sunday, 17 November 2024

Oppo Reno 11 का शानदार डिज़ाइन, लॉन्च से पहले हो गयी एडवांस बुकिंग

फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के Oppo हमेशा से ही एक पसंदीदा मोबाइल फ़ोन ब्रांड रहा है और अब इसकी नयी…

Oppo Reno 11 का शानदार डिज़ाइन, लॉन्च से पहले हो गयी एडवांस बुकिंग

फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के Oppo हमेशा से ही एक पसंदीदा मोबाइल फ़ोन ब्रांड रहा है और अब इसकी नयी सीरीज Oppo Reno 11 कुछ और नये फीचर्स एवं डिज़ाइन के साथ लॉन्च होने जा रही है। आपको बता दें कि जल्द ही लॉन्च होने जा रही oppo की इस सीरीज के लिए अभी से ही करीब एक लाख से भी अधिक लोगों ने प्री बुकिंग कर ली है।

 

कब होगी नयी सीरीज Oppo Reno 11 लॉन्च?

Weibo जो कि एक चाईनीज़ सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, ने आधिकारिक सूचना देते हुए कहा है कि आगामी oppo सीरीज की लॉन्चिंग 23 नवंबर को डिसाइड की गयी है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार नयी सीरीज के शानदार डिज़ाइन और फीचर्स को भी दिखाया जा रहा है। इस सीरीज में oppo के दो नये मॉडल Oppo Reno 11 एवं Oppo Reno 11 pro मार्किट में उतारे जायेंगे। हालांकि प्री बुकिंग में लोगों ने Oppo Reno 11 पर ज्यादा भरोसा दिखाते हुए बुकिंग की है।

 

क्या होगा Oppo की इस नयी सीरीज में खास?

 

फ़ोन में शामिल की गयी ढेर सारी नयी क्वालिटीज में सबसे ज्यादा आकर्षक हैं इस फ़ोन का कैमरा। कम्पनी ने यहाँ तक दावा किया है कि oppo की नयी सीरीज के स्मार्ट फ़ोन DSLR लेवल के पोट्रेट शॉट्स क्लिक करने का दमखम रखते हैं।

आइये नज़र डालते हैं कुछ ख़ास कैमरा फीचर्स पर।

  1. इसके रियल पैनल में ट्रिपल कैमरा सेट दिया गया है।
  2. कैमरे को Sony सेंसर के साथ अटैच किया गया है।
  3. पेरिस्कोप, टेलीफोटो कैमरा और मैक्रो कैमरा भी शामिल रहेगा।
  4. सेल्फी के लिए 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।
  5. OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर इसके रियल ट्रिपल कैमरा सेट में मौजूद रहेगा।

 

Oppo Reno 11

 

ये तो रही oppo सीरीज के स्मार्टफोन के कैमरा की खासियत। लेकिन इसके साथ ही मॉडल की डिज़ाइन भी बेहद आकर्षक है। कर्वड (curved) डिस्प्ले वाला इसका एडवांस स्टाइलिश मॉडल देखने लायक है। वहीं इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के प्रोसेसर के साथ LPDDR5X RAM का सपोर्ट भी मौजूद रहेगा, UFS 3.1 का स्टोरेज एवं 4,800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी होगी जो कि 67W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Amazon Lays Off: अमेजन में सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार, इस डिवीजन में होने जा रही बड़ी छंटनी

Related Post