अजित पवार कैसे बने थे महाराष्ट्र की राजनीति का प्रभावशाली चेहरा?

चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राजनीति में मैदान के खिलाड़ी के तौर पर पहचान पाने वाले अजित पवार प्रशासनिक पकड़, संगठनात्मक कौशल और तेज फैसलों के लिए जाने जाते थे।

अजित पवार
अजित पवार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 10:35 AM
bookmark

Ajit Pawar : महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार (28 जनवरी 2026) की सुबह हलचल मच गई, जब बारामती के पास चार्टर्ड विमान हादसे में डिप्टी मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन की खबर सामने आई। रिपोर्टों के मुताबिक, मुंबई से बारामती आ रहा विमान लैंडिंग/इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अचानक आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से धुआं, मलबा और जली हुई संरचना के दृश्य सामने आए हैं। प्रारंभिक सूचनाओं में मृतकों की संख्या अलग-अलग बताई गई है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि यह हादसा केवल एक वीआईपी दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों के लिए निजी त्रासदी बनकर आया है। DGCA की शुरुआती रिपोर्ट/स्टेटमेंट का हवाला देते हुए कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बच सका।

चाचा की छाया से निकलकर बनाई थी अपनी पहचान

अजित पवार की राजनीति की बुनियाद सहकारिता के उसी मजबूत नेटवर्क पर खड़ी हुई, जिसने उन्हें बारामती में जमीनी पकड़ दिलाई और आगे चलकर वही इलाका उनकी सियासी ताकत का केंद्र बन गया। चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राजनीति में मैदान के खिलाड़ी के तौर पर पहचान पाने वाले अजित पवार प्रशासनिक पकड़, संगठनात्मक कौशल और तेज फैसलों के लिए जाने जाते थे। उनका राजनीतिक करियर कई निर्णायक मोड़ों से गुजरा 2019 का शपथ-ड्रामा, फिर अलग-अलग सत्ता संयोजनों में उपमुख्यमंत्री की भूमिका और अंततः राज्य की सत्ता-व्यवस्था में लगातार प्रभाव बनाए रखना। रिपोर्टों के अनुसार, वे छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे यह अपने आप में एक रिकॉर्ड-सा माना जाता है।

शुरुआती जीवन और पढ़ाई

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को हुआ था। नके पिता अनंतराव पवार के बारे में यह भी उल्लेख मिलता है कि उनका जुड़ाव फिल्म जगत से रहारिपोर्ट के मुताबिक वे मुंबई में वी. शांताराम के राजकमल स्टूडियो से संबंधित रहे। पिता के निधन के बाद पढ़ाई बीच में छूटने और फिर जल्द जिम्मेदारियां संभालने की कहानी उनके जीवन का अहम हिस्सा रही। Ajit Pawar

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

BIG Breaking - नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार

एनसीपी प्रमुख अजित पवार को लेकर बुधवार (28 जनवरी 2026) सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बारामती के पास लैंडिंग/क्रैश-लैंडिंग के दौरान एक विमान हादसे का शिकार हुआ।

NCP प्रमुख अजित पवार
NCP प्रमुख अजित पवार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 10:12 AM
bookmark

Ajit Pawar : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को लेकर बुधवार (28 जनवरी 2026) सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बारामती के पास लैंडिंग/क्रैश-लैंडिंग के दौरान एक विमान हादसे का शिकार हुआ। मौके पर प्रशासन, दमकल और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहुंचीं और इलाके को घेरकर राहत-बचाव व जांच शुरू कर दी गई।

क्या हुआ?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 8:45 बजे के आसपास हुई, जब विमान रनवे/एयरस्ट्रिप पर उतरने की प्रक्रिया में था। कुछ रिपोर्ट्स में लो-विजिबिलिटी और तकनीकी कारणों की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर वजह साफ नहीं की गई है।

अजित पवार की स्थिति और मृतकों का आंकड़ा

इस हादसे को लेकर अजित पवार की स्थिति और मृतकों की संख्या पर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया संस्थानों ने पीटीआई के हवाले से अधिकारियों का संदर्भ देते हुए मृत्यु की बात लिखी है, जबकि कुछ जगहों पर कहा गया है कि स्थिति को लेकर स्पष्ट आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है। ऐसे में अंतिम पुष्टि सरकारी/प्रशासनिक अपडेट के बाद ही मानी जाएगी। Ajit Pawar

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मुंबई में दर्दनाक हादसा, स्पीकर गिरने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौत

मुंबई के विक्रोली स्थित अंबेडकर नगर में गणतंत्र दिवस पर दर्दनाक हादसा पूरी दर्दनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें स्पीकर गिरने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

Tragic accident in Mumbai
CCTV में कैद मौत का मंजर फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar27 Jan 2026 06:27 PM
bookmark

Mumbai News : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई के विक्रोली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अंबेडकर नगर क्षेत्र में गली में लगाए गए स्पीकर गिरने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

जाने कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी के अवसर पर अंबेडकर नगर की एक गली में दो बड़े स्पीकर लगाए गए थे, जिन पर देशभक्ति गीत बज रहे थे। गली में बच्चे खेल रहे थे और आम लोगों की आवाजाही भी जारी थी। तभी कूड़ा बीनने वाला एक व्यक्ति सिर पर कपड़ों के टुकड़ों से भरी बोरी लेकर वहां से गुजरा। जैसे ही वह स्पीकर के पास पहुंचा, उसकी बोरी स्पीकर के तार में उलझ गई। इससे संतुलन बिगड़ा और दोनों स्पीकर अचानक नीचे गिर पड़े।

स्पीकर के नीचे दब गई मासूम

इसी दौरान पीछे से आ रही 3 साल की बच्ची स्पीकर की चपेट में आ गई और उसके नीचे दब गई। हादसा होते ही गली में अफरा-तफरी मच गई। पास खड़े एक युवक ने तुरंत बच्ची को उठाया और घर की ओर दौड़ा। इसके बाद परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CCTV में कैद पूरी घटना

यह पूरी दर्दनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बोरी स्पीकर के तार में फंसती है और चंद सेकंड में हादसा हो जाता है। वहीं, हादसे के बाद कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति मौके से चुपचाप निकलता हुआ भी दिखाई देता है।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

घटना के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लापरवाही के पहलुओं की जांच कर रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि गली में स्पीकर किसकी अनुमति से लगाए गए थे और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। जांच पूरी होने के बाद स्पीकर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।Mumbai News

संबंधित खबरें