Friday, 15 November 2024

Tripura : अगरतला रेलवे स्टेशन से दस रोहिंग्या शरणार्थी गिरफ्तार

Tripura News : अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर दस रोहिंग्या शरणार्थियों और दो बांग्लादेशियों को उनके ‘भारतीय हैंडलर’…

Tripura : अगरतला रेलवे स्टेशन से दस रोहिंग्या शरणार्थी गिरफ्तार

Tripura News : अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर दस रोहिंग्या शरणार्थियों और दो बांग्लादेशियों को उनके ‘भारतीय हैंडलर’ के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक रलवे पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Tripura News

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, पूछताछ के दौरान रोहिंग्या शरणार्थियों ने स्वीकार किया कि उनलोगों ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार शिविर से भागकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया।

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अमिताभ पाल ने बताया कि ये सभी 13 लोग कोलकाता जाने के लिए कंचनजंघा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ ही फरवरी में अगरतला रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए रोहिंग्याओं की कुल संख्या 33 हो गई है जिनमें तीन बच्चे भी हैं।

उन्होंने बताया, “विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरपीएएफ और जीआरपी के जवानों ने शनिवार को 13 लोगों को पकड़ा जिनमें दस रोहिंग्या, दो बांग्लादेशी और एक भारतीय हैंडलर शामिल है। सभी कोलकाता जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में सवार होने वाले थे।”

पाल के मुताबिक, रोहिंग्या घुसपैठिए सिपाहीजाला जिले के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमने सभी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।”

UP News : आवारा गोवंश के लिए डीएम शाहजहांपुर ने की ये अनोखी पहल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post