Tuesday, 7 May 2024

कोलकाता में पहली बार खुला अंडरवाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम, बच्चों के साथ बुजुर्ग भी देख सकते हैं तरह-तरह की मछलियां, जानें एंट्री फीस और टाइमिंग

कोलकाता में यह पहली बार हुआ है कि यहां पर एक अंडर वाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम खुला है। यह एक्वेरियम रह रोज खुला रहता है और यह सभी के लिए खुला है।

कोलकाता में पहली बार खुला अंडरवाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम, बच्चों के साथ बुजुर्ग भी देख सकते हैं तरह-तरह की मछलियां, जानें एंट्री फीस और टाइमिंग

Under Water World Fish Aquarium Kolkata: कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में इस बार एक नया नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक अंडर वाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम को लगाया गया है जो हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। जब से यह अंडर वाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम लगा है, आसपास के लोगों के साथ दूर दराज से भी लोग यहां पर आ रहे है और इस एक्वेरियम का मजा ले रहे है।

बता दें कि यह पहली बार है कि कोलकाता के वासियों को इस तरिके का एक्वेरियम देखने को मिला है। ऐसे में इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और बच्चों के लिए यह एक नया अनुभव है और भारी मात्रा में बच्चें इस अंडर वाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम को देखने भी आ रहे हैं।

अंडर वाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम की जानकारी

जानकारी के अनुसार, इस अंडर वाटर वर्ल्ड फिश एक्वेरियम को केरल की एक कंपनी ने यहां लगाया है। इस एक्वेरियम में तरह-तरह की मछलियां देखी जा सकती है। शार्क, किरणें, क्लाउनफ़िश, एंजेलफिश और कई अन्य मछलियों को भी यहां पर देखा जा सकता है।

इस एक्वेरियम की खास बात यह है कि यह एक्वेरियम एक सुरंग की तरह दिख रही है जिसमें ऊपर मछलियां चल रही है और नीचे लोग चल रहे है। यही नहीं एक्वेरियम में कई अन्य प्रदर्शनी के साथ एक टच पूल भी शामिल है जहां लोग कुछ छोटी मछलियों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। यहां पर एक शार्क टैंक और एक कोरल रीफ प्रदर्शनी भी लगी है जिसे भी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

कब से कब तक है यह खुला, कितनी है एंट्री फीस

एक्वेरियम को देखने के लिए सप्ताहांत और छुट्टियों के दिन नहीं आना चाहिए क्योंकि इस दिन यहां पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में लोगों को हफ्ते के बीच में किसी भी दिन जाने की सलाह दी जाती है। वहीं अगर बात करेंगे कि यह कब तक खुला है तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह अभी एक महीना तक खुला रह सकता है।

इस एक्वेरियम की अगर फीस की बात करें तो वयस्कों के लिए 200 रुपए फीस है और 3 से 12 साल के बच्चों के लिए 100 रुपए का फीस है। यही नहीं 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए 150 रुपए फीस रखा गया है। वहीं इसके समय की अगर बात करेंगे तो यह हर रोज खुला रहता है। यह प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है।

Related Post