By Supriya Srivastava, 4 July 2023, अहमदाबाद
Vande Bharat Train – वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो अहमदाबाद स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में टिकट चेकर जब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, तो दरवाजा ऑटोमेटिक लॉक हो गया। चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में वह गिर गया। हालांकि बाद में प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों की मदद से किसी तरह से उसकी जान बचाई गई।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से जुड़ा हुआ वायरल हो रहा वीडियो अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahemedabad Railway Station) का है। अहमदाबाद से मुंबई को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट चेकर प्लेटफार्म पर ही खड़े रहते हैं कि ट्रेन का दरवाजा लॉक हो गया जब ट्रेन चल पड़ी तो वो ट्रेन के साथ दौड़ते हुए गार्ड के केबिन को खटखटाते हुए नजर आए, अंत में जब चलती हुई ट्रेन पर वह चढ़ने का प्रयास करने लगे तो अचानक पैर फिसला और वो प्लेटफार्म पर ही गिर गए।
प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर किसी तरह से उन्हें ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से खींचकर बाहर निकाला। इस हादसे में टिकट चेकर को काफी चोटें आई, हालांकि उनकी जान बचा ली गई।
Vande Bharat train के वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आई सवालों की बौछार –
वंदे भारत ट्रेन के टिकट चेकर के हादसे से जुड़ा वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले पर सवालों की बौछार लगा दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट में सवाल किया है कि टीसी और पायलट के बीच में कोई संवाद क्यों नहीं है, और वॉकी टॉकी का इस्तेमाल क्यों नहीं होता। तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि टीसी और पायलट के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए साधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। इस पूरे मामले में सोशल मीडिया यूजर्स के तरह तरह के रिस्पांस देखने को मिल रहे हैं।
आप भी देखें वीडियो –
आम जनता की कौन कहे, टीटीई की ही ट्रेन छूट गई। मामला वंदे भारत ट्रेन का है। ट्रेन चल पड़ी और ट्रेन पर चढ़ने के चक्कर में वह गिर पड़ा। वहां मौजूद मुसाफिरों ने बमुश्किल उसकी जान बचाई। देखें वीडियो… pic.twitter.com/iR471zNh6v
— Chetna Manch (@ManchChetna) July 4, 2023
वंदे भारत ट्रेन से जुड़े इस मामले में आपकी क्या राय है ? हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
New Delhi News : दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालकों को पहननी होगी वर्दी, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
#vandebharattrain #vandebharatexpress #ahemedabadrailwaystation #mumbaistation