Tuesday, 7 May 2024

नेपाली भाषा में साली को क्या कहते हैं? बताने वाला साबित होगा बुद्धिमान

क्या आपको पता है कि हिन्दी भाषा में हम साली के रिश्ते को गाली की तरह इस्तेमाल करते हैं। यह…

नेपाली भाषा में साली को क्या कहते हैं? बताने वाला साबित होगा बुद्धिमान

क्या आपको पता है कि हिन्दी भाषा में हम साली के रिश्ते को गाली की तरह इस्तेमाल करते हैं। यह अलग बात है कि यह साली शब्द पूरे उत्तर भारत के हर घर में प्रयोग किया जाता है। साली को अक्सर आधी घरवाली भी कहते हैं। यह तो पता ही होगा कि साली पत्नी की बहन को कहा जाता है। क्या आपको पता है कि नेपाली भाषा में साली को क्या कहते हैं? यदि आपका जवाब सही हुआ तो आप इंटैलीजैंट (बुद्धिमान) माने जाएंगे।

नेपाली में साली का अर्थ गाली नहीं होता

खैर यदि आपको नहीं पता है कि नेपाली में साली को क्या कहते हैं कि तो हम बता देते हैं। नेपाली भाषा में साली को भाउजु कहते हैं। नेपाल के कुछ हिस्सों में साली को भावज तथा भाभी भी कहा जाता है। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि दुनिया भर में पसंद की जाने वाली उर्दू भाषा में भी साली को साली नहीं कहा जाता है। उर्दू भाषा में साली को भाभी कहा जाता है। खैर यह तो आपको पता ही होगा कि अंग्रेजी भाषा में साली को सिस्टर-इन-ला (Sister-in-law) कहते हैं। तो अब आपको पता चल गया है ना कि गाली के रूप में प्रयोग होने वाली साली शब्द को दूसरे शब्दों में भी संबोधित कर सकते हैं।

PM Modi in Varanasi देश अगले पांच सालों में सफलताओं के नये प्रतिमान गढ़ेगा,यह मोदी की गारंटी है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post