Friday, 25 October 2024

World Record : दिल्ली के इस अस्पताल में हुआ मात्र 15 मिनट और 35 सेकेंड में कूल्हा प्रतिरोपण

World Record : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल ने शनिवार को दुनिया की सबसे तेज कूल्हा प्रतिरोपण…

World Record : दिल्ली के इस अस्पताल में हुआ मात्र 15 मिनट और 35 सेकेंड में कूल्हा प्रतिरोपण

World Record : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल ने शनिवार को दुनिया की सबसे तेज कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी (hip transplant surgery) करने का दावा किया। अस्पताल के मुताबिक, उसने लगभग 15 मिनट में यह सर्जरी पूरी कर दी।

World Record

ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल ने दावा किया कि उसके डॉक्टरों की एक टीम ने 86 वर्षीय एक मरीज की कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी महज 15 मिनट और 35 सेकेंड में करने की उपलब्धि दर्ज की, जो वैश्विक स्तर पर इस तरह के ऑपरेशन में लगी सबसे कम अवधि है।

अस्पताल के मुताबिक, बिहार के गया जिले की रहने वाली सुमित्रा शर्मा फिसलकर गिर गई थीं, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। शर्मा को तीन दिन बाद दिल्ली ले आया गया था।

अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि शर्मा स्तन कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं और 18 साल पहले उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी। वह खून को पतला रखने वाली दो दवाएं खा रही थीं।

बयान के अनुसार, सर्जरी से पहले डॉक्टरों ने सुमित्रा शर्मा की एंजियोग्राफी की और उन्हें खून को पतला रखने वाली एक और दवा हिपारिन भी दी। इसके चलते उनका केस और भी जटिल हो गया।

बयान में कहा गया है कि मरीज की तेजी से सर्जरी करने की जरूरत थी। डॉ. कौशल कांत मिश्रा के नेतृत्व में हमारी टीम ने 15 मिनट और 35 सेकेंड में कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी की, जो विश्व स्तर पर इस तरह की सर्जरी के लिए ज्ञात सबसे कम अवधि है।

बयान के मुताबिक, सर्जरी में पूर्व के रिकॉर्ड से तीन मिनट कम समय लगा। पिछला रिकॉर्ड भी डॉ. कौशल कांत मिश्रा और उनकी टीम ने दो साल पहले कायम किया था।

Shraddha Murder Case : AIIMS के फॉरेसिंक प्रमुख ने किया चौकाने वाला खुलासा

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post