Malharrao Holkar Birth Anniversary : मराठा साम्राज्य के आधार स्तम्भ, होल्कर वंश के संस्थापक थे पराक्रमी योद्धा मल्हारराव होल्कर

WhatsApp Image 2023 03 16 at 12.59.10 PM
Malharrao Holkar Birth Anniversary: March 16- Today is the birth anniversary of great warrior Malharrao Holkar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:23 PM
bookmark
  Malharrao Holkar Birth Anniversary : 16 मार्च- आज है महायोद्धा मल्हारराव होलकर की जयंती  Untold Story Of an Unsung hero Malharrao Holkar Birth Anniversary :  भारतीय इतिहास में ऐसे अगणित योद्धा हुए, जिन्होंने विश्व भर में अपनी बहादुरी की मिसालें देकर अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। विडम्बना है कि जिन लोगों के हाथ में देश का इतिहास लिखने की जिम्मेदारी थी, उन कलमकारों ने इन वीरों के साथ बिल्कुल न्याय नहीं किया और वे गुमनामी के अंधेरों में ही रह गए । इन्हीं में से एक थे महायोद्धा मल्हारराव होलकर, जिनकी आज यानी 16 मार्च को जयंती है। दुर्भाग्य ऐसा कि अत्याचारी, व्यभिचारी, आततायी, हत्यारे और लुटेरे मुगलों के महिमामंडन में पन्नों को रंगने वालों ने महायोद्धा मल्हारराव होलकर जी को भी भगोड़ा करार दे दिया था, जबकि उसकी हकीकत कुछ और थी। पानीपत के निर्णायक युद्ध में इस शूरवीर योद्धा मल्हारराव ने लूटेरे अहमद शाह अब्दाली की सेना को घुटनों के बल कर दिया था।

Malharrao Holkar Birth Anniversary :

   युद्ध छोड़कर भाग जाने की झूठी कहानी इस युद्ध में जब विश्वास राव पेशवा वीरगति को प्राप्त हो गये तब मराठा वीरों का मनोबल गिरने लगा। ऐसे समय में तत्कालीन मराठा के सेनापति सदाशिव राव भाऊ जी ने मल्हारराव से उनकी पत्नी पार्वतीबाई को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आग्रह किया क्योंकि मराठे सैनिक अब्दाली की सेना के क्रूरतम और महिलाओं के प्रति उनके बेहद ही घृणित नजरिये से भली-भाँति परिचित थे। मल्हारराव ने इस आदेश का तत्क्षण पालन किया जिसे बाद में झोलाछाप चाटुकार इतिहासकारों ने होलकर जी के युद्ध छोड़कर भाग जाने की झूठी कहानी गढ़ कर दुष्प्रचारित कर दिया।

Red Headed Vulture : दुधवा में मिला अदभुत जंतु , देख कर चौंक जाएंगे आप, कभी नहीं देखा होगा

अहिल्याबाई होलकर ने सत्ता की बागडौर संभाली महा-पराक्रमी योद्धा मल्हारराव का देहावसान 20 मई, सन् 1766 में आलमपुर में हो गया। इस महायोद्धा की एक ही सन्तान थी जो बहुत पहले ही युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो चुकी थी। खांडेराव की मृत्यु के बाद उनकी धर्मपत्नी अहिल्याबाई होलकर को मल्हारराव ने ही सती होने से रोका था। अहिल्या के बेटे और मल्हारराव के पोते मालेराव को इंदौर की रियासत मिली। किन्तु कुछ ही महीनों में दुर्भाग्यवश उसकी भी मौत हो गई। ततपश्चात अहिल्याबाई होलकर जी ने सत्ता की कमान संभाली और इतिहास साक्षी है कि वो एक कुशल शासिका सिद्ध हुईं। आज महान योद्धा मल्हारराव होलकर के जन्म-जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन व वन्दन करते हैं। साथ ही उनकी वीरगाथा को वास्तविक रूप में लोगों के समक्ष रखने का संकल्प उठाते हैं।

Lucknow News : 104 साल पुरानी ऐसी विंटेज कार जिसे मिले कई अवॉर्ड

अगली खबर पढ़ें

US News : भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक की नियुक्ति से भारतीय-अमेरिकी खुश

Arick
Indian-Americans happy with Eric's appointment as US Ambassador to India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 06:35 PM
bookmark
वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकियों ने भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर एरिक गार्सेटी की नियुक्ति का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उनकी घनिष्ठता दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। सीनेट ने 42 के मुकाबले 52 मतों से गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि की। सीनेट ने उनके नामंकन की पुष्टि करते हुए करीब दो साल से खाली पड़े प्रमुख राजनयिक पद को भरने की राह साफ कर दी।

US News

भारत में पूर्णकालिक राजदूत की जरूरत ऐसे समय में पहले से कहीं अधिक महसूस की गई, जब भारत जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है और राष्ट्रपति सहित कई अन्य बड़ी हस्तियों के भारत यात्रा पर जाने की उम्मीद है। सीनेट में बहुमत के नेता सीनेटर चक शूमर ने सीनेट द्वारा गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि के तुरंत बाद कहा कि अमेरिका-भारत संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि अब हमारे पास एक राजदूत है।

Greater Noida News : शहर में खुलेआम चल रहा नशा का धंधा, महिलाएं कर रही गांजे का व्यापार

व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव ओलिविया डाल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन का मानना है कि भारत के साथ हमारी एक महत्वपूर्ण व परिणामी साझेदारी है और गार्सेटी एक प्रबल व प्रभावी राजदूत साबित होंगे। सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध हैं, जिसके रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व हैं। साझा मूल्यों पर स्थापित, बढ़ते आर्थिक एवं व्यापार संबंधों द्वारा समर्थित और यहां अमेरिका में भारतीय समुदाय द्वारा और मजबूत की गई यह साझेदारी भविष्य के लिए काफी मायने रखती है। वार्नर ने कहा कि सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष के रूप में मुझे खुशी है कि अंतत: भारत में सीनेट द्वारा अधिकृत राजदूत होगा। एरिक गार्सेटी की नियुक्ति से भारतीय-अमेरिकी भी काफी खुश हैं। गार्सेटी को उनकी पुष्टि पर बधाई देते हुए ‘इंडिस्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा कि हम राहत महसूस कर रहे हैं। उत्साहित भी हैं कि एरिक गार्सेटी जैसा कोई व्यक्ति भारत में संबंध बनाने जा रहा है। कैलिफ़ोर्निया के उद्यमी एवं समुदाय के नेता योगी चुग ने कहा कि गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजूदत के पद के लिए बेहतरीन चयन हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत का महत्व आने वाले वर्षों में बढ़ता रहेगा। उनके अनुसार, भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को निर्देशित करने के लिए राजदूत के पद पर नियुक्ति महत्वपूर्ण है।

US News

‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज़’ के खंडेराव कांड ने 600 से अधिक दिन बाद भारत में अमेरिका के राजदूत होने की बात पर खुशी जाहिर की। पॉल हेस्टिंग्स के एक प्रमुख भारतीय व्यवसायी एवं हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल दक्षिण एशिया संस्थान के विशेषज्ञ रौनक देसाई ने कहा कि भारत में राजदूत बनने के लिए राष्ट्रपति के नामित व्यक्ति के नाम की सीनेट द्वारा पुष्टि दर्शाती है कि अमेरिका-भारत संबंधों को लेकर द्विदलीय सहमति दृढ़ता से बरकरार है।

Red Headed Vulture : दुधवा में मिला अदभुत जंतु , देख कर चौंक जाएंगे आप, कभी नहीं देखा होगा

सीनेट ने 42 के मुकाबले 52 मतों से उनके नामांकन की पुष्टि की। तीन डेमोक्रेटिक सदस्यों ने गार्सेटी का समर्थन नहीं किया। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी के सात सदस्यों ने उनका साथ दिया, जिससे उनके नामांकन की पुष्टि संभव हो पाई। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता अजय जैन भुटोरिया ने कहा कि मैं भारत के राजदूत के तौर पर नियुक्ति के लिए एरिक गार्सेटी को बधाई देता हूं। अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनका अनुभव और नेतृत्व काफी काम आएगा। उन्होंने कहा कि समुदाय का नेता होने के नाते मुझे यकीन है कि इस नियुक्ति का अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय और दक्षिण एशियाई समुदाय पर सकारात्मक असर होगा। भुटोरिया एशियाई अमेरिकी, मूल हवाई वासी और प्रशांत द्वीप के लोगों से जुड़े मामलों पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग के सदस्य हैं। गौरतलब है कि गार्सेटी (52) लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर हैं। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का करीबी माना जाता है। बाइडन ने सबसे पहले उन्हें जुलाई 2021 में भारत में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए नामित किया था। हालांकि, बाइडन के राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरुआती दो वर्षों में गार्सेटी के नामांकन को इसलिए मंजूरी नहीं मिल सकी, क्योंकि कुछ सांसदों ने यह कहते हुए उनकी नियुक्ति का विरोध किया था कि वह मेयर रहने के दौरान अपने एक वरिष्ठ सलाहकार पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से प्रभावी ढंग से निपटने में नाकाम रहे थे। बाइडन ने इस साल जनवरी में गार्सेटी को दोबारा इस पद के लिए नामित किया था। भारत में अमेरिका के पिछले राजदूत केनेथ जस्टर ने जनवरी 2021 में अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gold Smuggler at Bengaluru Airport : एयरपोर्ट पर धरा गया तस्कर ,चप्पल में छुपाकर कर रहा था सोने की तस्करी

Picsart 23 03 16 12 08 28 526
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:26 PM
bookmark
Gold Smuggler -बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 69.40 लाख की रुपए की सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। सीमा शुल्क के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पकड़ा गया यह शख्स बैंकॉक से इंडिगो फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु पहुंचा है। यात्रा के दौरान जब शख्स से यात्रा का उद्देश्य पूछा गया तो उसने बताया कि वह इलाज के लिए आया हुआ है। जब उस शख्स से चिकित्सा दस्तावेजों के बारे में बातचीत की गई, तो वो कुछ भी बताने में असमर्थ रहा जिसकी वजह से अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ। सीमा शुल्क अधिकारी ने जब इस संदिग्ध यात्री की जांच शुरू की तो सोने की तस्करी का मामला सामने आया। जब शख्स की पूरी स्कैनिंग की गई तो बहुत हैरान करने वाली चीज सामने आई। इस शख्स के बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने के बाद पता चला कि शक्स की चप्पल में सोने के कटे हुए टुकड़े छुपे हुए।

Gold Smuggler at Bengaluru Airport-

संदिग्ध यात्री की चप्पलों को काटकर देखा गया तो उसमें कुल 1.2 किलोग्राम सोने के चार टुकड़े बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 69.40 लाख रुपए बताई जा रही है। अभी आगे की जांच जारी है।

Gurugram News : सिर्फ 3 दिन में बिक गए 8000 करोड़ के लग्जरी अपार्टमेंट