Sunday, 19 May 2024

आज का समाचार 23 जनवरी 2024 : आज से पब्लिक के लिए खुल गया अयोध्या राम मंदिर

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहें मस्त रहें। आज की सबसे बड़ी खबर…

आज का समाचार 23 जनवरी 2024 : आज से पब्लिक के लिए खुल गया अयोध्या राम मंदिर

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहें मस्त रहें। आज की सबसे बड़ी खबर तो यही है कि अयोध्या में नवनिर्मित रामलला का भव्य मंदिर आज से पब्लिक के लिए खुल गया है। सुबह सात बजे से ही रामलला के दर्शन करने वालों की लंबी कतार नजर आ रही है। अब चलते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में। इस बुलेटिन में हम आपको नोएडा और ग्रेटर नोएडा की प्रमुख गतिविधियों से रूबरू कराएंगे।

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. पब्लिक के लिए खुल गया अयोध्या राम मंदिर, जानें दर्शन करने का टाइम

उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का दिव्य, भव्य और नव्य मंदिर में सोमवार को भगवान श्रीराम लला विराजमान हो चुके हैं। अब सवाल यह है कि राम मंदिर पब्लिक के लिए कब से खुलेगा और दर्शन करने का समय क्या रहेगा। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा की कोर्ट में पेश हुए पंखुडी पाठक और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी पूर्व प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक सोमवार को नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) की कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव भी कोर्ट में पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें

3. सनातन धर्म मंदिर पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लेकर पुलिस कमिश्नरेट नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किये है। इसी के तहत सोमवार की दोपहर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह स्वयं भी गस्त कर रही हैं। पूरी खबर पढ़ें

4. मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती कार में लगी आग, एक व्यक्ति जिंदा जला

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची नोएडा के थाना फेस 3 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पूरी खबर पढ़ें

5. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर व्यापारियों ने दीप जलाकर मनाई ​दीवाली

यूपी के नोएडा में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संध्या पर आज का दिन छोटी दिवाली के रूप में 1100 दीपों के साथ मनाया गया। पूरी खबर पढ़ें

6. ससुरालियों ने दो बेटी होने का दिया ताना तो विवाहिता उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-39 के स्टाफ क्वार्टर में महिला द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में परिजनों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बीते दिनों अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पूरी खबर पढ़ें

7. Noida News दिया था वर्क फ्रॉम होम, युवती के साथ हो गया ये काम

साइबर ठग ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक युवती से 67700 रूपये ठग लिए। पीडि़ता ने थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया है। नोएडा के सेक्टर-50 बी ब्लॉक में रहने वाली दीपिका गुप्ता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीते दिनों उसकी टेलीग्राम आईडी पर एक व्यक्ति ने मैसेज कर वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया। पूरी खबर पढ़ें

8. राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बनाया लंगड़ा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में राहगीरों को अपनी जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर मारपीट करने और लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को कोतवाली बीटा-2 थाना पुलिस ने लंगड़ा करके अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पूरी खबर पढ़ें

9. वेबसाइट बनाकर चला रहे थे आनलाइन सट्टे का धंधा, गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में वेबसाइट बनाकर आनलाइन जुए और सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले एक गिरोह का ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस आनलाइन जुआ और सट्टा खिलाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पूरी खबर पढ़ें

10. दहेज के लिए दो विवाहिताओं पर सितम, दोनों के साथ हुआ ये काम

यूपी के ग्रेटर नोएडा में दहेज में 10 लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने पर दहेज लोभी ससुरालियों ने दो विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िताओं का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उनका गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post