Noida News : नोएडा में अगर आप दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहने घूमना अपनी शान समझते हैं तो सावधान हो जाइए! नोएडा में दोपहिया वाहन चालक अगर हेलमेट नहीं पहनते हैं तो उन्हें नोएडा के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा।
गौतमबुध नगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गौतमबुध नगर जनपद में वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने आदेश जारी किया है कि नोएडा में अब हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। नोएडा में ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान जल्द शुरू होगा
बिना हेलमेट वालों को नहीं दिया जाएगा पेट्रोल
गौतमबुध नगर के जिला अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी पेट्रोल पंप संचालकों से आगामी एक सप्ताह के अंदर अपने परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाने तथा दुपहिया वाहन चालकों को इस आदेश के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि, उन्हें अपने पेट्रोल पंप पर होर्डिंग लगाना होगा कि बिना हेलमेट के दो पहिया चालक व सहयात्री को हेलमेट लगाना होगा। अगर वह हेलमेट नहीं पहनते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह आदेश 26 जनवरी से पूरे गौतमबुध नगर में लागू कर दिया जाएगा।
धारा 177 के तहत दंड तथा जुर्माने का प्रावधान
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 169 तथा उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियमावली के नियम 201 के तहत सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने पर धारा 177 के तहत दंड तथा जुर्माने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा उसे चालू रखें ताकि किसी विवाद की स्थिति में उनसे फुटेज देखकर निर्णय लिया जा सके। Noida News
नोएडा शहर का हर दूसरा भाजपाई बनना चाहता है अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।