Noida News : नोएडा स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट में 9,000 करोड़ रुपये का कथित घोटाला अब सीबीआई (CBI) की जांच के घेरे में आ गया है। यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद सामने आया जिसके बाद सीबीआई ने 2011 से 2014 तक नोएडा में स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के आवंटन, विकास और मंजूरी में हुई अनियमितताओं के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।
नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा आरोप
ये घोटाला नोएडा के सेक्टर 78, 79 और 150 में स्थित स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के संबंध में है, जिसमें आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कुछ निजी कंपनियों के बीच मिलीभगत थी। इसके जरिए आवंटियों और उप-पट्टेदारों ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया, जिससे राज्य को करीब 9,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।सीबीआई ने इस मामले में नोएडा और दिल्ली के कई स्थानों पर छापेमारी की है और कई कंपनियों, उनके निदेशकों और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई
यह घोटाला उस समय हुआ था जब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने परियोजना में अनियमितताएं उजागर की थीं, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की और अब तक कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। अब सीबीआई की प्राथमिकता इस मामले में जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और सार्वजनिक संसाधनों के गलत इस्तेमाल के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराने की है। Noida News
नोएडावासियों को बड़ी राहत, चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।