Sunday, 19 May 2024

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले उल्लू गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

Noida News : उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने नोएडा और एनसीआर में ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय उल्लू…

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले उल्लू गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

Noida News : उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने नोएडा और एनसीआर में ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय उल्लू गैंग के पांच सदस्यो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार​ किए गए उल्लू गैंग के पांचों सदस्यों के पास से चोरी के आठ ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश मेें जुटी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24 नोएडा में ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने का एक मामला दर्ज हुआ था। ट्रैक्टर ट्राली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले उल्लू गैग के 5 सदस्यों दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी पुत्र हमीद उर्फ हनीफ उर्फ भौरी, अनीस उर्फ अनीसुद्दीन पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीसु, शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन, वरूण पुत्र शिवकुमार उर्फ बल्ला तथा भूपेन्द्र पुत्र अमर सिंह उर्फ ढोलू को सेक्टर -54 रेड लाईट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशादेही पर चोरी के 8 ट्रैक्टर व ट्राली व 3 तमंचे व 4 कारतूस बरामद हुए हैं।

उल्लू कोड वर्ड का का प्रयोग

पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर चोर दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी, अनीस उर्फ अनीसुद्दीन तथा शहजाद ने बताया कि वह अपने साथी संसार उर्फ प्रधान तथा सलमान निवासी टिकरी मेरठ के साथ मिलकर अवैध असलाह व कारतूस से लैस होकर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े व खाली प्लॉट से ट्रैक्टर ट्रालियों को चोरी करके अपने साथी वरूण व भूपेन्द्र को सुपुर्द कर बेच देते थे।

क्यों रखा गया गैंग का नाम उल्लू

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा चोरी करने के लिए रात में ही निकलते हैं जिस कारण हमने अपने गैग का नाम उल्लू रखा है। घटना करने से पहले हम सभी साथी एकत्र होने के लिए इस कोड का प्रयोग करते है कि उल्लू उड़ेगा। इतना कहने से ही हम समझ जाते हैं कि आज हमें चोरी की घटना को अंजाम देना है। जो अवैध असलाह व कारतूस वह अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। चोरी किए गए ट्रैक्टर व ट्राली को बेचकर बदमाश अच्छा पैसा कमा लेते हैं जिससे हम अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी पुत्र हमीद उर्फ हनीफ उर्फ भौरी निवासी मरकज वाली मस्जिद के पीछे वार्ड नं. 9 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।

2. अनीस उर्फ अनीसुद्दीन पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीसु निवासी बुड्ढा पीर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।

3. शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी महपा चौपला वार्ड नंबर 4 ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।

4. वरूण पुत्र शिवकुमार उर्फ बल्ला निवासी पुठ्ठा के पास ग्राम कुराली थाना जानी मेरठ।

5. भूपेन्द्र पुत्र अमर सिंह उर्फ ढोलू निवासी भोला रोड यादव कालोनी थाना टीपीनगर जनपद मेऱठ।

फरार अभियुक्तों का विवरण

1. संसार उर्फ प्रधान निवासी टिकरी मेरठ
2. सलमान निवासीगण टिकरी मेरठ

Delhi Schools Closed : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post