Noida News : मंगोलिया में उलानबटार एयरपोर्ट के पास नया शहर बसाने की तैयारी है। नोएडा शहर की विविधता और विशेषता को देखते हुए मंगोलिया सरकार ने भी नोएडा की तर्ज पर उसी तरह का शहर मंगोलिया में बनाने का फैसला किया है। इस क्रम में मंगोलिया का दो सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, एसीईओ समेत अन्य अधिकारियों से मिला। शहर के औद्योगिक विकास के मॉडल व बगैर किसी वित्तीय मदद के तैयार किए गए विकास के बुनियादी ढांचे को देखा। कुछ आईटी व अन्य कंपनियों का भी प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल ने शहरी नियोजन और विकास के उन्नत मॉडलों का अध्ययन किया
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल शहरी नियोजन और आधारभूत संरचना विकास के उन्नत मॉडलों का अध्ययन करने के उद्देश्य से आया था। स्वागत नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम व एसीईओ संजय खत्री ने किया। प्रतिनिधिमंडल में खुशीग्तिन खंड की गर्वनर बत्सुख सरंचिमेग और मंगोलिया एंबेंसी की वरिष्ठ अधिकारी बाताबयार बोलोर थीं। इसके बाद प्रतिनिमंडल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां के सिस्टम के बारे में जानकारी ली।
नोएडा की तर्ज पर शहर बसाने की सम्पूर्ण जानकारी ली
इस दौरान मंगोलियाई अधिकारियों को नोएडा में उपलब्ध आधारभूत संरचना और शहरी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिसमें मुख्यत: सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्मार्ट सिटी तकनीक और जनसुविधाओं पर चर्चा की गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया प्रतिनिधिमंडल यह जानने को उत्सुक था कि वह किस तरह मंगोलिया में नोएडा जैसे शहर का विकास का मॉडल लागू करते हुए उसे बसा सकता है। इसको लेकर उन्होंने विशेष चर्चा की। इसके साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कामकाज व संचालन की व्यवस्था देखी। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने आईटी कंपनियों में सेक्टर-16 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कैम्पस, सेक्टर-144 में एनएसएल टेकजोन और सेक्टर-145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर का भ्रमण किया। यह समझने की कोशिश की कि मल्टीनेशनल कंपनियों के निवेश के लिए शहर में क्या होना जरूरी है। इस मौके पर प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक स्वतंत्र गुप्ता, ओएसडी महेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Noida News
शहरी विकास के मॉडल का अध्ययन करने नोएडा पहुंचा मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।