Monday, 20 January 2025

Noida News : लाखों रुपये हड़प लिए, फ्लैट की रजिस्ट्री भी नहीं की

Noida News : नोएडा । नोएडा के सेक्टर-113 स्थित सुपरटेक (Supertech) नॉर्थ आई में फ्लैट बेचने के नाम पर तीन…

Noida News : लाखों रुपये हड़प लिए, फ्लैट की रजिस्ट्री भी नहीं की

Noida News : नोएडा । नोएडा के सेक्टर-113 स्थित सुपरटेक (Supertech) नॉर्थ आई में फ्लैट बेचने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीडि़त के साथ गाली गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के निर्देश पर दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Noida News :

नरेला नई दिल्ली निवासी राहुल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में नौकरी करता है। वर्ष 2014 में उसके पड़ोस में रहने वाले कुश शर्मा व लव शर्मा से मुलाकात हुई। दोनों भाइयों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला नरेंद्र कुमार नोएडा के सेक्टर 113 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई में अपना एक फ्लैट बेचना चाह रहा है। इसके बाद वह तीनों लोगों के साथ नोएडा आए और फ्लैट देखने के बाद उसे खरीदने का सौदा किया। फ्लैट का सौदा 25 लाख रुपए में तय हुआ और उसने बतौर बयाने के 5 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद उसने नरेंद्र को 1370000 उसके खाते में ट्रांसफर किया पैसे देने के बाद उसने फ्लैट की रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपियों ने लॉकडाउन लगा होने की बात कह कर टाल दिया। लॉक डाउन खतम होने के बाद उसने जब बकाया पैसे देकर रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो तीनों आरोपी उसे कोई ना कोई बहाना बनाकर बहकने लगे। राहुल के मुताबिक वह नोएडा स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई पहुंचा तो उसे लव कुश मिले उसने जब रजिस्ट्री के संबंध में बात की तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने पैसे देने से भी साफ इनकार कर दिया।

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने इस बात की शिकायत कहीं की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस संबंध में उसने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाना सेक्टर-113 प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP Budget 2024: बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी, मिल सकती है बड़ी सौगात

Related Post