युवाओं का खतरनाक क्रेज
जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक गाड़ी की बोनट पर बैठा है, जबकि बाकी दो युवक गाड़ी की खिड़कियों से लटकते हुए रील बना रहे थे। युवाओं की इस हरकत से वो ना सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं बल्कि उनके इस खतरनाक करतब से आम जनता को भी खतरा हो सकता है।
गाड़ी पर लगा था BJP का झंडा
नोएडा के वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इस फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सत्तारूढ़ पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था, जिससे इन युवकों को यह लग रहा था कि उन्हें कोई डर या रोक-टोक नहीं होगी। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और इन लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन पर 33 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया। Noida News
कंपा देने वाली ठंड और कोहरे की कैद में दिल्ली, ऑरेंज अलर्ट जारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।