Noida News : नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर जैसे महानगरों में साइबर क्राइम इस हद तक बढ़ गया है कि कब आप इसके शिकार हो जाएं ये कोई नहीं जानता है। इस बी मेडिकल टेस्ट के नाम पर होने वाली ठगी से बचाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल टेस्ट के नाम पर होने वाली ठगी से बचने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग मेडिकल टेस्ट की सुविधा के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं। पिछले दिनों एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से महिला चिकित्सक ने जांच के नाम वीडियो व फोटो ले लिये थे। फिर ब्लैकमेल कर 1.80 लाख रुपये की ठगी की थी।
लोग इंटरनेट पर निर्भर, ठग उठाते हैं फायदा
डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि तकनीकी युग में लोग कोई भी समस्या होने पर इंटरनेट पर निर्भर हैं। मेडिकल सुविधाओं की आवश्यकता होने पर भी लोग इंटरनेट के माध्यम से आसपास की पैथ लैब व चिकित्सक आदि का विवरण गूगल सर्च या अन्य सर्चिंग प्लेटफार्म पर खोजने लग जाते हैं। साइबर अपराधी इन सुविधाओं में भी सेंधमारी कर ठगी के अवसर तलाश रहे हैं।
वीडियो व फोटो के माध्यम से एक्सटोर्शन कर धनराशी ऐंठते हैं
साइबर अपराधी मेडिकल चेकअप जैसे यूरीन टेस्ट आदि के नाम पर वीडियो काल कर स्क्रीन रिकार्डिंग के माध्यम से वीडियो बना ले रहे हैं और फोटो भी ले लेते हैं। फिर वीडियो व फोटो के माध्यम से एक्सटोर्शन कर धनराशी ऐंठते हैं। वहीं साइबर ठगी होने पर पूरी जानकारी एक पेज पर लिखकर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करें या वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। Noida News
इससे बचने के लिए बरते सावधानी
* किसी भी मेडिकल एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से मेडिकल सुविधा प्राप्त करने से पूर्व एप्लीकेशन या वेबसाइट की जांच कर लें।
* किसी मेडिकल कंपनी के आधार पर कोई थर्ड पार्टी कंपनी चेकअप की सुविधा देती है तो सावधानी बरतें।
* गूगल या अन्य सर्च इंजन पर सर्चिंग के दौरान मेडिकल क्यूरी और संबंधित डाटा एप्लीकेशन पर देते हैं। वेबसाइट या एप्लीकेशन की सत्यता जांच लें।
* किसी भी अनजान नंबर से काल आने पर मेडिकल चेकअप वीडियो काल के माध्यम से न कराएं।
* यूरिन टेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी से बचने को आनलाइन मेडिकल टेस्ट कराने से बचें।
फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने का आरोप, किशोरी को भगाया
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।