नोएडा में खाद्य विभाग ने 21 प्रतिष्ठानों पर लगाया 50 लाख रुपये का जुर्माना

खाद्य विभाग के अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ये मामले 2021 से 2024 के बीच लिए गए खाद्य सैंपलों से जुड़े हैं। जांच में पनीर, खोया, मिठाइयाँ, मसाले, डेयरी उत्पाद, पैकेज्ड स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड मानक गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे।

mithai ki dukan
मिठाई की दुकान
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar13 Dec 2025 04:46 PM
bookmark

Noida/Greater Noida News : खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मिलावटी और घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस कार्रवाई में 21 मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स और फूड ब्रांड्स पर कुल 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

संबंधित प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया

खाद्य विभाग के अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ये मामले 2021 से 2024 के बीच लिए गए खाद्य सैंपलों से जुड़े हैं। जांच में पनीर, खोया, मिठाइयाँ, मसाले, डेयरी उत्पाद, पैकेज्ड स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड मानक गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे। लंबे समय से अदालत में लंबित मामलों की सुनवाई पूरी होने के बाद अब संबंधित प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया।

गड़बड़ी पाए गए उत्पाद

जांच में पता चला कि 21 प्रतिष्ठानों से पनीर, गुलाब जामुन, खोया, मसाले, पैकेट फूड, सरसों का तेल और रिफाइंड आॅयल के सैंपल लिए गए। लैब में टेस्टिंग के दौरान ये सभी सैंपल फेल पाए गए। इन मामलों में संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे, जो पिछले कई सालों से लंबित थे।

जुर्माने का विवरण

* कुछ बड़े प्रतिष्ठानों पर 4.5 लाख रुपये तक का जुर्माना

* कई प्रतिष्ठानों पर 3 से 3.6 लाख रुपये

* छोटी दुकानों पर 25 हजार से 1 लाख रुपये तक

आगे की कार्रवाई

सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जिलेभर में खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाती है। यदि सैंपल फेल होता है, तो पहली बार चेतावनी दी जाती है और दूसरी बार लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाती है। खाद्य विभाग का कहना है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से समझौता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस में फेरबदल, बदले गए 22 चौकी प्रभारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है, ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।

नोएडा पुलिस जोन में बदलाव, फील्ड टीमों को नई कमान
नोएडा पुलिस जोन में बदलाव, फील्ड टीमों को नई कमान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Dec 2025 05:13 PM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा जोन में तैनात 22 चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में 5 उपनिरीक्षकों को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि कई अहम चौकियों और थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।

किन-किन चौकियों में बदले प्रभारी

  • उपनिरीक्षक पंकज सहरावत (थाना सेक्टर-39) → चौकी प्रभारी सेक्टर-41
  • उपनिरीक्षक दीपांशु शर्मा → चौकी प्रभारी सेक्टर-44
  • उपनिरीक्षक शिशपाल → चौकी प्रभारी सलारपुर
  • उपनिरीक्षक अजय कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22
  • उपनिरीक्षक विकास कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-54
  • उपनिरीक्षक प्रताप सिंह → चौकी प्रभारी हरिदर्शन
  • उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी अरावली
  • उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-06
  • उपनिरीक्षक अमित कुमार → चौकी प्रभारी गोल चक्कर
  • उपनिरीक्षक पवन कुमार → चौकी प्रभारी झुंडपुरा
  • उपनिरीक्षक राम मेहर सिंह → चौकी प्रभारी बरौला

5 उपनिरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भेजे गए

  • उपनिरीक्षक सचिन तोमर → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक शिवांग → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक आयुष मलिक → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक राहुल प्रताप → रिजर्व पुलिस लाइन

थानों में भी नई तैनाती

  • उपनिरीक्षक विकास राणा → थाना सेक्टर-24
  • उपनिरीक्षक राहुल यादव → थाना सेक्टर-24
  • उपनिरीक्षक सुशील कुमार → थाना फेस-1
  • उपनिरीक्षक आनंद कुमार → थाना सेक्टर-49
  • महिला उपनिरीक्षक शिल्पा चिकारा → थाना सेक्टर-39

नोएडा में क्या बदलेगा?

अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव का सीधा असर पुलिसिंग की गति और ग्राउंड लेवल मॉनिटरिंग पर दिखेगा। नोएडा जोन की कई चौकियां ऐसी हैं, जहां रोजाना भीड़, ट्रैफिक दबाव और शिकायतों की संख्या ज्यादा रहती है ऐसे में नई तैनाती से गश्त, सत्यापन, त्वरित रिस्पॉन्स और अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के विधायक पंकज सिंह का आज जन्मदिन, बधाई देने उमड़े समर्थक

कार्यक्रम में भाजपा मंडल/स्थानीय इकाई के अध्यक्ष महेश चौहान सहित अमित त्यागी, उमेश त्यागी, ठाकुर उज्जवल सिंह, धर्मेंद्र चौहान, चंदगीराम यादव, डिंपल आनंद और महेश अवाना समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।

नोएडा सेक्टर-26 स्थित कार्यालय पर विधायक पंकज सिंह को बधाई देने उमड़े कार्यकर्ता
नोएडा सेक्टर-26 स्थित कार्यालय पर विधायक पंकज सिंह को बधाई देने उमड़े कार्यकर्ता
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Dec 2025 01:45 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह के जन्मदिन पर शुक्रवार को शहर में उत्साह का माहौल नजर आया। नोएडा सेक्टर-26 स्थित उनके कार्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की आवाजाही शुरू हो गई, जो दोपहर तक “बधाई देने वालों की लंबी कतार” में बदल गई। कार्यालय परिसर में गुलदस्तों और शुभकामना संदेशों के साथ जन्मदिन की बधाइयों का सिलसिला लगातार चलता रहा।

महेश चौहान समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे मौजूद

नोएडा की राजनीति और संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल/स्थानीय इकाई के अध्यक्ष महेश चौहान सहित अमित त्यागी, उमेश त्यागी, ठाकुर उज्जवल सिंह, धर्मेंद्र चौहान, चंदगीराम यादव, डिंपल आनंद और महेश अवाना समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे। सभी ने विधायक पंकज सिंह को गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।

जनहित कामों को लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश

कार्यकर्ताओं का कहना है कि नोएडा के विकास कार्यों को रफ्तार, सेक्टरों की जमीनी समस्याओं पर त्वरित सुनवाई और संगठन को हमेशा सक्रिय मोड में रखने की वजह से विधायक पंकज सिंह के प्रति कार्यकर्ताओं में खास उत्साह दिख रहा है। वहीं, सेक्टर-26 कार्यालय पर मौजूद समर्थकों ने इस जुटान को “नोएडा के लिए एकजुटता और संगठन की मजबूती” का संदेश बताते हुए कहा कि यह भीड़ शहर में ग्राउंड-कनेक्ट राजनीति और कार्यकर्ता-आधारित संगठन की ताकत को भी साफ तौर पर दर्शाती है। Noida News

संबंधित खबरें