Sunday, 19 May 2024

नोएडा के सीईओ शहर की सड़कों पर उतरे, अधिकारियों के छूटे पसीने

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। आज फिर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. लोकेश एम शहर की सफाई…

नोएडा के सीईओ शहर की सड़कों पर उतरे, अधिकारियों के छूटे पसीने

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। आज फिर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. लोकेश एम शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने अपनी टीम के साथ सडक़ पर उतरे। इस मौके पर उनके साथ जनस्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह, खंड-1 के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, खंड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा तथा अन्य अधिकारी थे।

Noida News

इस दौरान सीईओ ने नोएडा शहर के उद्योग मार्ग, अट्टा, एम0पी0 1 रोड, सैक्टर 08, 11, 12, 22, 55, 56 एवं 62 आदि का निरीक्षण किया। नोएडा के खोड़ा रोड पर एल.आई.सी. बिल्डिंग के निकट ड्रेन चोक पाई जाने के कारण उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये गये कि ड्रेन के ऊपर रखे गये कवर को हटा कर 1 सप्ताह में पूरी ड्रेन की सफाई कराई जाय।

अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि शहर में सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रैस एवं रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनकर ही कार्य करेंगे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि  सैक्टर 25ए स्थित रिक्त भूखण्ड़ पर स्कूलों एवं अन्य कम्पनियों की सैकड़ों बसें खड़ी थी, जो आस पास गंदगी भी फैला रही थीं। इस संदर्भ में सीईओ ने नौएडा ट्रैफिक सेल को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों को आज ही नोटिस जारी कर दिया जाय कि स्कूलों की बसें स्कूल कैम्पस में ही खडी हों। सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग सैक्टर 25ए स्थित पूरे ग्राउंड में पड़े कूड़े, पत्ते, एवं पोलिथीन आदि की सफाई तथा वर्क सर्किल द्वारा पूरे ग्राउण्ड की लेवलिंग एवं पूर्ण सफाई कराए जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उद्योग मार्ग सैक्टर 8 पर दो सुलभ शौचालय बने हैं, जो काफी जीर्ण शीर्ण एवं दयनीय स्थिति में हैं। इस संदर्भ में उन्होंने महाप्रबंधक बाह्य विज्ञापन को निर्देशित किया गया कि इनं दोनों सुलभ शौचालयों के स्थान पर नये शौचालय शीघ्र बनवाये जायें। इसके अतिरिक्त शहर में जगह जगह पड़े सी एंड डी वेस्ट पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने शहर में जगह जगह लटके इण्टरनेट एवं बिजली के तारों को व्यवस्थित कराने हेतु निर्देश दिये। सडकों किनारे उग रही पार्थेनियम घास की सफाई प्राथमिकता पर कराने जाने के निर्देश दिये। एलिवेटेड रोड़ के नीचे सैक्टर 23 के बाहर सर्विस रोड़ पर पडी ढेरियों को हटवाने एवं सर्विस रोड़ की सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।

नोएडा में गोल्फ सिटी की अवैध मार्किट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post