Wednesday, 15 January 2025

सावधान : नोएडा ट्रैफिक पुलिस सब कुछ देख रही है, कटे 6 हजार चालान

Noida news | Noida Traffic Challan : यदि आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन…

सावधान : नोएडा ट्रैफिक पुलिस सब कुछ देख रही है, कटे 6 हजार चालान

Noida news | Noida Traffic Challan : यदि आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं अथवा लापरवाही से वाहन चला रहे हैं तो यह भूल कभी ना करें कि आपको कोई देख नहीं रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तीसरी नजर आप पर दूर से ही नजर रख रही है। ट्रैफिक रुल्स का पालन ना किए जाने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार लोगों के चालान काटे हैं।

Noida news | Noida Traffic Challan

आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा एवं दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 4 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार, 6 जनवरी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गई। अभियान के दौरान कुल 5479 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन तथा माडल टाउन, किसान चौक, सेक्टर 51, 52 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर 37, सूरजपुर, परी चौक व दादरी आदि स्थानों पर कुल 17 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्रवाई की गई।

एनएमआरसी बस स्टैण्ड सेक्टर 37 ट्रैफिक बूथ पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए 355 ऑटो/ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शेयर एनजीओ के सहयोग से नुक्कड नाटक द्वारा जागरूक किया गया। सेक्टर 37 पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लगभग 10 छात्र द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा छात्रों को कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर सेक्टर 94 नोएडा पर स्क्रीन के माध्यम से प्रवर्तन सम्बन्धी जानकारी दी गई।

ऑटो/ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

इसके अलावा एनएमआरसी बस स्टैण्ड सेक्टर 37 ट्रैफिक बूथ पर फेलिक्स अस्पताल सैक्टर 137 के सहयोग से 355 ऑटो/ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र परीक्षण, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय, यातायात निरीक्षक प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, यातायात रोड सेफ्टी सेल, यातायात कर्मी आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया।

प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण

1. विपरीत दिशा – 409
2. फिटनेस समाप्त – 31
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 103
4. अन्य – 4936
5. कुल ई-चालान – 5479
6. सीज वाहन – 17

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post