Wednesday, 9 October 2024

E-SIM के नाम पर नोएडा की महिला से बड़ी ठगी, लगा लाखों का चूना

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से e-SIM स्कैम का मामला सामने आया है। जहां एक महिला के…

E-SIM के नाम पर नोएडा की महिला से बड़ी ठगी, लगा लाखों का चूना

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से e-SIM स्कैम का मामला सामने आया है। जहां एक महिला के साथ e-SIM जनरेट के नाम पर बड़ी साइबर ठगी की गई। महिला के खाते से लाखों रुपये साफ कर दिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सेक्टर-36 नोएडा में शिकायत दर्ज करावई है।

क्या है पूरा मामला Noida News

आपको बता दें कि नोएडा की रहने वाली महिला से e-SIM के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी की गई। , यह घटना 31 अगस्त 2024 की बताई जा रही है। उस दिन ज्योत्सना को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉलर ने एयरटेल के नाम से E-SIM सुविधा का इस्तेमाल करना के बारे में जानकारी दी।  इसके बाद कॉलर ने उन्हें एक कोड मिलने के बारे में बताया, और साथ ही मोबाइल में दर्ज करने का सुझाव दिया। जिसके बाद उनका मोबाइल डिएक्टिवेट हो गया। इसके बाद कॉलर ने नया SIM भेजने का वादा किया, जो नहीं आया।

Airtel कस्टमर केयर से संपर्क किया

जब पीड़िता महिला ने इस मामले में एयरटेल कस्टमर केयर से संपर्क किया और उनके मोबाइल नंबर को दोबारा एक्टिव कराने प्रयास किया , तो उनके बैंक खातों से बड़ी रकम उड़ा ली गई थी। पीड़ित को HDFC Bank से तीन ईमेल मिले थे, जिसमें उनके खाते से 70,000 निकाले गए थे। जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपने बैंक खातों को ब्लॉक करवा दिया। हैरानी की बात यह है कि जालसाजों ने ज्योत्सना की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी तोड़कर, उनमें मौजूद रुपयों तक निकाल लिए थे। इसके साथ उनके नाम पर एक्सिस बैंक से 7.40 लाख रुपये का लोन लिया, जो उन्होंने नहीं बल्कि साइबर क्रिमिनल्स ने लिया।

लोन कैंसिल कराने की मांग रखी

ज्योत्सना ने अपनी शिकायत के साथ बैंक स्टेटमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने बैंक खातों से निकाली गई राशि वापस दिलाने और एक्सिस बैंक द्वारा जारी किए गए अवैध लोन को रद्द करने की भी अपील की है।  Noida News

मेरठ में भर-भराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, कई की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1