Noida News : प्रोपर्टी डीलरों व दलालों पर सीईओ ने फिर कसा शिकंजा

Noida News :
सीईओ ने कहा कि बीते एक महीने में पास बनवाकर प्राधिकरण आने वाले लोगों की सूची की समीक्षा करें और तय करें कि कौन-कौन लोग लगातार आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए सख्ती बरती जाए। इसके अलावा जिन-जिन जगह से लोग आते हैं, उन सभी जगह सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएं। समीक्षा बैठक में सीईओ ने कहा, 'सेवाएं ऑनलाइन किए जाने के बावजूद प्राधिकरण आने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। ऐसे में ऑनलाइन कामकाज में और तेजी लाई जाए। प्राधिकरण आने वाले लोगों को विभागों में ओएसडी और सहायक महाप्रबंधक से नीचे किसी अन्य अफसर या कर्मचारियों से मिलने की अनुमति नहीं है।' मालूम हो कि इसके पूर्व भी सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा प्राधिकरण में बार-बार आने वाले लोगों पर शिकंजा कसा था। उन्होंने पुलिस निरीक्षक को भी सख्त आदेश दिये थे कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। यही आदेश उन्होंने अब ग्रेटर नोएडा की प्रभारी सीईओ बनने पर वहां भी लागू कर दिये हैं। दरअसल दोनों प्राधिकरणों में जरूरतमंद कम बल्कि दलाल व प्रापर्टी डीलर दिन भर अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ करने को घूमते रहते हैं। लेकिन अब उन पर शिकंजा कसा जाएगा।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
सीईओ ने कहा कि बीते एक महीने में पास बनवाकर प्राधिकरण आने वाले लोगों की सूची की समीक्षा करें और तय करें कि कौन-कौन लोग लगातार आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए सख्ती बरती जाए। इसके अलावा जिन-जिन जगह से लोग आते हैं, उन सभी जगह सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएं। समीक्षा बैठक में सीईओ ने कहा, 'सेवाएं ऑनलाइन किए जाने के बावजूद प्राधिकरण आने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। ऐसे में ऑनलाइन कामकाज में और तेजी लाई जाए। प्राधिकरण आने वाले लोगों को विभागों में ओएसडी और सहायक महाप्रबंधक से नीचे किसी अन्य अफसर या कर्मचारियों से मिलने की अनुमति नहीं है।' मालूम हो कि इसके पूर्व भी सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा प्राधिकरण में बार-बार आने वाले लोगों पर शिकंजा कसा था। उन्होंने पुलिस निरीक्षक को भी सख्त आदेश दिये थे कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। यही आदेश उन्होंने अब ग्रेटर नोएडा की प्रभारी सीईओ बनने पर वहां भी लागू कर दिये हैं। दरअसल दोनों प्राधिकरणों में जरूरतमंद कम बल्कि दलाल व प्रापर्टी डीलर दिन भर अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ करने को घूमते रहते हैं। लेकिन अब उन पर शिकंजा कसा जाएगा।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







