नोएडा ट्रैफिक अलर्ट : ट्रैफिक डायवर्जन के बीच कौन सा रूट रहेगा आसान?

नोएडा के कई मुख्य मार्गों की दिशा अस्थायी रूप से बदल दी गई है और कुछ रूट पर वाहनों की एंट्री सीमित रखी गई है, ताकि नोएडा स्टेडियम के इर्द–गिर्द अचानक बोतलनेक न बने और नोएडा की प्रमुख सड़कों पर दिनभर लॉक हुई जाम की तस्वीर सामने न आए।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वैकल्पिक रूट से निकलते वाहन चालक
नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वैकल्पिक रूट से निकलते वाहन चालक
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 09:34 AM
bookmark

Noida News : नोएडा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा से जुड़ी यह खबर नोएडा वासियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर आप नोएडा में रहते हैं या सोमवार 8 दिसंबर 2025 को नोएडा की ओर आने–जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस दिन का सफर बिल्कुल आम दिन जैसा समझना भारी भूल हो सकती है। सेक्टर–21A स्थित नोएडा स्टेडियम में होने वाले बड़े कार्यक्रम के चलते पूरे दिन इस बेल्ट में नोएडा का ट्रैफिक प्रेशर हाई रहने की आशंका है। नोएडा की मुख्य सड़कों पर रेंगती गाड़ियों और लंबी लाइनों से हालात न बिगड़ें, इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही स्पेशल डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है, ताकि नोएडा आने–जाने वाले लोग समय रहते अपना रूट री–प्लान कर सकें, वैकल्पिक रास्तों का चुनाव कर सकें और बिना वजह नोएडा की जाम भरी लेन में फंसकर अपना वक्त और धैर्य दोनों बर्बाद होने से बचा सकें।

नोएडा में आज क्यों बदला गया ट्रैफिक पैटर्न?

नोएडा स्टेडियम और उसके आसपास के सेक्टरों में दिनभर लोगों की भारी आवाजाही रहने का अनुमान है, ऐसे में नोएडा की सड़कों पर दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है। इसी स्थिति को भांपते हुए नोएडा पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। नोएडा के कई मुख्य मार्गों की दिशा अस्थायी रूप से बदल दी गई है और कुछ रूट पर वाहनों की एंट्री सीमित रखी गई है, ताकि नोएडा स्टेडियम के इर्द–गिर्द अचानक बोतलनेक न बने और नोएडा की प्रमुख सड़कों पर दिनभर लॉक हुई जाम की तस्वीर सामने न आए।

नोएडा में आज किन रूटों पर रहेगा डायवर्जन?

यात्रा पर निकलने से पहले नोएडा के इन बदले हुए रूट्स को अच्छी तरह समझ लें, ताकि रास्ते में अचानक चौंकना न पड़े:

1. रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12–22–56 तिराहे की ओर जाने वाला रूट- रजनीगंधा से सेक्टर 12–22–56 तिराहा जाने वाले वाहनों को अब नोएडा स्टेडियम के सामने से नहीं निकाला जाएगा। ट्रैफिक को सेक्टर 10–21 यू–टर्न, इसके बाद जलवायु विहार, निठारी, सेक्टर 31–25 चौक, एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि स्टेडियम के पास नोएडा की सड़कें ओवरलोड न हों।

2. सेक्टर 12–22–56 तिराहा से स्टेडियम चौक / सेक्टर–21A नोएडा स्टेडियम की दिशा- इस तिराहे से सीधे स्टेडियम चौक या सेक्टर–21A नोएडा स्टेडियम की ओर अब वाहन नहीं जा सकेंगे। यहां से निकलने वाला ट्रैफिक सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक और सेक्टर 31–25 चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3. सेक्टर 12–22–56 तिराहा से रजनीगंधा चौक के लिए नया मार्ग- जो वाहन सेक्टर 12–22–56 तिराहे से रजनीगंधा चौक की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें अब नया रूट फॉलो करना होगा। इन्हें मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8–10–11–12 चौक और हरौला/झुंडपुरा चौक के रास्ते से रजनीगंधा चौक की ओर निकाला जाएगा।

4. डीएम चौक / जलवायु विहार से मोदी मॉल या एडोब/रिलायंस चौक की ओर जाने वाले - डीएम चौक या जलवायु विहार से मोदी मॉल या एडोब/रिलायंस चौक की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट भी बदल दिया गया है। इन्हें अब निठारी, सेक्टर 31–25 चौक, एनटीपीसी और गिझौड़ चौक के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि नोएडा स्टेडियम की ओर जाने वाले कॉरिडोर पर दबाव कम रहे।

5. सेक्टर 54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार जाने वाला ट्रैफिक- सेक्टर 54 चौकी तिराहे से निकलने वाले वाहनों को सीधे जलवायु विहार में एंट्री नहीं दी जाएगी। इस ट्रैफिक को गिझौड़ चौक, सेक्टर 31–25 चौक और निठारी की तरफ मोड़कर आगे भेजा जाएगा।

6. सिटी सेंटर से एडोब/रिलायंस चौक की दिशा में सफर करने वाले - अगर आप सिटी सेंटर से एडोब/रिलायंस चौक की ओर निकल रहे हैं, तो आज नोएडा में आपको सामान्य रूट की बजाय डायवर्टेड रास्ता अपनाना होगा। वाहनों को एनटीपीसी अंडरपास से होते हुए, वहां से बायां मोड़ लेकर, फिर यू–टर्न के बाद गिझौड़ चौक की तरफ भेजा जाएगा।

नोएडा वालों के लिए ट्रैफिक टिप्स

  1. अगर संभव हो तो पीक टाइम में नोएडा स्टेडियम और उससे सटे सेक्टरों की ओर जाने से बचें।
  2. नोएडा के भीतर छोटी दूरी की यात्रा के लिए मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल बेहतर विकल्प हो सकता है।
  3. ऑफिस या दूसरे काम के लिए निकलते समय कम से कम 20–30 मिनट का एक्स्ट्रा समय अपने ट्रैवल प्लान में जरूर जोड़ें।
  4. रियल–टाइम अपडेट के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स या हेल्पलाइन पर नजर रखें। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़े बसपाई, ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां

श्रद्धांजलि देने उमड़ी इस भीड़ का सीधा असर नोएडा की सड़कों पर दिखा और कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिस पर काबू पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा।

नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रेंगते वाहन
नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रेंगते वाहन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 02:35 PM
bookmark

Noida News : भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर नोएडा का दलित प्रेरणा स्थल आस्था और भीड़, दोनों का केंद्र बन गया। शनिवार सुबह से ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, जेवर, खुर्जा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता और अनुयायी झंडे–बैनर के साथ काफिलों में नोएडा पहुंचते रहे। श्रद्धांजलि देने उमड़ी इस भीड़ का सीधा असर नोएडा की सड़कों पर दिखा और कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिस पर काबू पाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा।

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर दिनभर रही हलचल

नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी रहीं। बसपा की ओर से यहां एक बड़ी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए नोएडा और आसपास के जिलों से हज़ारों कार्यकर्ता पहुंचे। नोएडा प्रशासन और पुलिस के अनुसार, भीड़ का दबाव सबसे ज्यादा दलित प्रेरणा स्थल के आसपास की सड़कों, नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और प्रमुख चौराहों पर दिखा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान पहले से तैयार थी एडवाइजरी

सुबह के वक्त नोएडा व ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर जाम लगा, लेकिन नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर रखा था। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी थी, ताकि नोएडा आने-जाने वालों को कम से कम दिक्कत हो। कार्यक्रम के मद्देनजर नोएडा में कई जगहों पर अस्थायी रूट डायवर्जन लागू किए गए और एक्सप्रेसवे व एलिवेटेड रोड पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर कमर्शियल वाहन बैन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान एलिवेटेड रोड और नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कमर्शियल वाहनों को प्रतिबंधित रखा गया। डीसीपी ट्रैफिक राजीव रंजन ने बताया कि नोएडा की ओर आने वाले भारी वाहनों को पहले से ही दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया था। एडवाइजरी के तहत तय किए गए प्रमुख रूट इस प्रकार रहे दिल्ली से आने वाले मालवाहक वाहन नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की बजाय जीरो प्वॉइंट से पारी चौक, कासना, सिरसा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजे गए। एलिवेटेड रोड की बजाय नोएडा–ग्रेनो एक्सप्रेसवे, सेक्टर–60 अंडरपास, यू–टर्न, सेक्टर–62 मॉडल टाउन के रास्ते NH–24 लेने की सलाह दी गई। ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहनों से कहा गया कि वे एक्सप्रेसवे की बजाय फिल्म सिटी फ्लाईओवर और सेक्टर–18 अंडरपास होकर नोएडा शहर में प्रवेश करें। कालिंदी कुंज या अमरपुर बिहार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए नोएडा के सेक्टर–18, अट्टा पीर, रजनीगंधा चौक और सेक्टर–15 गोलचक्कर के रास्ते आगे बढ़ने की व्यवस्था की गई। नोएडा पुलिस का दावा है कि भीड़ और जाम के बावजूद मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने हालात को संभालने की पूरी कोशिश की।

आकाश आनंद के पहुंचते ही नोएडा की सड़कों पर बढ़ा दबाव

जब बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पहुंचे तो परिसर के अंदर–बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों बसपाई कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी, ढोल–नगाड़ों और फूलों की वर्षा के बीच उनका स्वागत किया। आकाश आनंद ने दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान नोएडा–दिल्ली को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया।

नोएडा–दिल्ली एक्सप्रेसवे से लेकर DND तक रेंगते रहे वाहन

जनसैलाब का सीधा असर नोएडा–दिल्ली रूट पर दिखा। दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई जगहों पर गति बेहद धीमी हो गई और DND तक पहुंचने में लोगों को काफी समय लगा। उधर, ग्रेटर नोएडा के परी चौक और एलजी गोलचक्कर के आसपास भी जाम की स्थिति बनी रही। नोएडा व ग्रेटर नोएडा दोनों जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहे और हाथों से ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान नोएडा और आसपास के इलाकों से आए बसपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, महिला समेत दो गिरफ्तार

थाना प्रभारी के मुताबिक, नूर फातिमा उड़ीसा से गांजा मंगवाकर नोएडा के अपने घर में उसकी छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर बेचती थी। नोएडा कमिश्नरेट के रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कई केस पहले से दर्ज हैं और वह पुलिस के लिए ‘पुरानी पहचान’ मानी जा रही है।

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर, बरामद गांजे के साथ महिला और युवक
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 01:39 PM
bookmark

Noida News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की नोएडा पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। अलग–अलग थानों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 27 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

सलारपुर में चल रहा था ‘होम डिलीवरी’ वाला गांजा धंधा

नोएडा के थाना सेक्टर–39 पुलिस को सूचना मिली कि सलारपुर क्षेत्र के एक मकान में सुबह से शाम तक संदिग्ध लोगों का आना–जाना लगा रहता है। नोएडा पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची और मकान के प्रथम तल पर दबिश दी। पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान एक महिला थैला लिए खड़ी दिखाई दी। नोएडा पुलिस को देखकर महिला घबरा गई, जिस पर शक गहराया। थैले की तलाशी लेने पर उसमें से गांजे की पुड़िया बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम नूर फातिमा उर्फ साहिबा पत्नी इदरीश अहमद, निवासी सलारपुर, नोएडा बताया। पुलिस ने जब पूरे मकान की तलाशी ली तो यहां से 23 किलो 750 ग्राम गांजा और मिला। थाना प्रभारी के मुताबिक, नूर फातिमा उड़ीसा से गांजा मंगवाकर नोएडा के अपने घर में उसकी छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर बेचती थी। नोएडा कमिश्नरेट के रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कई केस पहले से दर्ज हैं और वह पुलिस के लिए ‘पुरानी पहचान’ मानी जा रही है।

सेक्टर–47 में भी हुई कार्रवाई

नशे के नेटवर्क को तोड़ने की इसी कड़ी में नोएडा के थाना सेक्टर–49 पुलिस ने भी अलग कार्रवाई की। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने सेक्टर–47 स्थित जलवायु विहार टावर के पीछे घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम शाकिर उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ, निवासी सलारपुर, नोएडा बताया। तलाशी में उसके पास से 4 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, शाकिर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में नशे के आदी लोगों को गांजा सप्लाई करता था। वह पहले भी गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुका है और जेल से बाहर आने के बाद फिर से नोएडा में नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया था। Noida News

संबंधित खबरें